नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। टीवी का मोस्ट अवेटिड शो बिग बॉस का 18वां सीजन जल्द ही छोटे पर्दे पर प्रसारित होने वाला है। इस शो को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटिड नजर आ रहे हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि, इस शो का प्रिमियर 6 अक्टूबर को होने वाला है। सलमान खान के इस शो के लिए कई कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ चुके हैं। इनमें टीवी इंडस्ट्री के मशहूर सितारों से लेकर बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां तक शामिल हैं। इस बीच पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ की एक एक्ट्रेस का नाम भी शो के लिए कन्फर्म बताया जा रहा है।
‘बिग बॉस 18’ को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ती जा रही है। हाल ही में चाहत पांडे, निया शर्मा, शिल्पा शिरोडकर, धीरज धूपर, शोएब इब्राहिम जैसे सितारों का नाम शो के लिए सामने आया है। श्रद्धा कपूर की मौसी पद्मिनी कोल्हापुरे को भी ‘बिग बॉस 18’ का कंटेस्टेंट बताया जा रहा है। अब इस लिस्ट में ‘अनुपमा’ की बेटी का नाम भी शामिल हो गया है।
बिग बॉस 18′ में आएगी ये एक्ट्रेस
लेटेस्ट बज के अनुसार, सलमान खान के शो के लिए मुस्कान बामने को अप्रोच किया गया है। उन्होंने ‘अनुपमा’ शो में पाखी का रोल किया था। तीन साल तक इस प्रोजेक्ट से जुड़े रहने के बाद उन्होंने इस शो को छोड़ दिया। वहीं, अब वह ‘बिग बॉस 18’ में अपने गेम का कमाल दिखाती नजर आएंगी।
सोशल मीडिया पर एक मिलियन फॉलोअर्स की मालकिन हैं मुस्काम बामने
मुस्काम बामने सोशल मीडिया पर एक मिलियन फॉलोअर्स की मालकिन हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी कई क्यूट तस्वीरें शामिल हैं।
बिग बॉस सीजन टाइम ट्रैवल की थीम पर होगा आधारित
इस बार का बिग बॉस सीजन टाइम ट्रैवल की थीम पर आधारित होगा। शो में भूत, वर्तमान और भविष्य का कॉन्सेप्ट रखा गया है। वहीं, टाइम ट्रैवल के कॉन्सेप्ट को मेकर्स किस तरह कंटेस्टेंट्स के साथ यूटिलाइज करेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।