नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। सोशल मीडिया की क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर अपने ड्रेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। साथ ही अपने फोटोज भी अपलोड करती रहती हैं। उर्फी जावेद को उनके अंदाज के लिए ट्रोल किया जाता है लेकिन उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता है। वहीं, एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपना नया वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींचा है। आपको बता दें कि,उर्फी जावेद ने टॉपलेस होकर जुगाड़ से अपना बदन ढका है। तो चलिए देखते हैं क्या है वीडियो में..
दरअसल, उर्फी जावेद ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद ने स्कर्ट पहना हुआ और टॉपलेस नजर आ रही हैं। उर्फी जावेद ने बदन ढकने के लिए पिलो का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही उर्फी जावेद ने लोगों को कोरोना के समय का पिलो चैलेंज याद दिलाया है। उर्फी जावेद का बोल्ड वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उर्फी जावेद के वीडियो वायरल होते ही लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा है, ‘कल से तकिया ढूंढ रहा हूं, आज मिल गया है।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘इसने आधे इंडिया को बिगाड़ दिया है।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘सभी लोग अपने घर के पिलो सेफ रखिएगा।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘मेरा तकिया चोरी हो गया।’ इस तरह से उर्फी जावेद को सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल किया है।
उर्फी ने कंगना के लिए कही ये बात
वहीं, उर्फी जावेद ने कंगना रनौत के साथ थप्पड़ कांड पर रिएक्शन दिया है। उर्फी जावेद ने कहा, ‘मैं कंगना रनौत के साथ राजनीति रूप से सहमत नहीं हूं, लेकिन मुझे फिर भी लगता है कि शारीरिक रूप से हिंसा सही नहीं है, चाहे आप उनसे कितना असहमत क्यों ना हों। ये अच्छी बात नहीं है। हिंसा कभी भी कोई समाधान नहीं होता है।