नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। भारतीय लोगों केा iPhone लेने का बड़ा क्रेज रहता है। वहीं, अब त्योहारी सीजन चल रहा है तो एप्पल लवर नई नई डील को ढूंढते हैं। ऐसे में अब दिवाली का सीजन है तो एप्पल लवर के लिए ये खबर काम की है। जीं हां, एप्पल ने iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के बाद iPhone 15 Pro सीरीज को बंद कर दिया है, लेकिन फिल्पकार्ट जैसे थर्ड-पार्टी प्लेटफार्मों पर अब भी इसकी बिक्री जारी है।
फिल्पकार्ट पर iPhone 15 Pro की कीमत ₹1,03,999 है, जिससे ₹30,901 की छूट मिल रही है। यह छूट एक सीमित समय के लिए उपलब्ध है, इसलिए यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी करें।
बता दें कि, SBI क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट ईएमआई लेनदेन पर अतिरिक्त ₹2,500 की छूट मिलती है, जिससे वास्तविक कीमत ₹1,01,499 हो जाती है। यह छूट ग्राहकों को अधिक सुलभता से इस प्रीमियम स्मार्टफोन का अनुभव करने का अवसर देती है। यह ऑफर केवल नैचुरल टाइटेनियम और व्हाइट टाइटेनियम रंगों में उपलब्ध है।
वहीं, अगर आप iPhone 15 Plus की तलाश में हैं, तो यह भी फिल्पकार्ट पर ₹64,999 में उपलब्ध है, जो इसके मूल मूल्य ₹89,900 से ₹24,901 की छूट है। इस छूट के साथ, iPhone 15 Plus एक शानदार विकल्प है, खासकर उन ग्राहकों के लिए जो बड़े डिस्प्ले और बेहतर बैटरी लाइफ की तलाश कर रहे हैं।
iPhone 15 का मानक मॉडल भी छूट पर उपलब्ध है. इसकी कीमत अब ₹55,999 है, जबकि पहले यह ₹69,900 में बिकता था, यानी Flipkart पर ₹13,901 की छूट। इस मॉडल में कई आकर्षक फीचर्स हैं, जैसे कि बेहतरीन कैमरा सिस्टम और शक्तिशाली एप्पल A16 बायोनिक चिप, जो इसे दैनिक उपयोग के लिए एक आदर्श स्मार्टफोन बनाता है।