Tuesday, September 23, 2025
- Advertisement -

Chaitra Navratri 2025: इस बार चैत्र नवरात्र में घट रही है तिथि,बस इतने ही रख सकेंगे व्रत,यहां जानें कब से शुरू होगा पर्व

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आगामी 30 मार्च से हिंदू नववर्ष की शुरूआत हो रही है। इसके अलावा सनातन धर्म में इस वक्त चैत्र का महीना चल रहा है। वहीं सभी सनातनी इस माह का बेसब्री से इंतजार करते हैं। दरअसल, चैत्र के महीने में नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। जिसकी शुरूआत 30 मार्च रविवार से होने जा रही है। बताया जा रहा है कि,नवरात्रि रेवती नक्षत्र और एंद्र योग में प्रारंभ होगी।

दरअसल, हर वर्ष चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्र की शुरूआत होती है। सनातन धर्म में नवरात्रि को माता के नौ स्वरूपों को बताया गया है। वहीं, हर वर्ष की भांति नौं दिनों मनाई जाती है लेकिन इस बार सिर्फ आठ ​ही दिन यह त्योहार मनाया जाएगा। तो चलिए इसके पीछे का कारण?

कब से शुरू हैं चेत्र नवरात्रि?

पंचाग के अनुसार, इस साल चैत्र नवरात्र की यानी प्रतिपदा तिथि का 29 मार्च 2025 को शाम 4 बजकर 27 मिनट पर प्रारंभ हो रहा है। इस तिथि की समाप्ति 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर होगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, इस साल चैत्र नवरात्र 30 मार्च से शुरू होगी। इस नवरात्र का समापन 6 अप्रैल को होगा।

चौथा और पांचवा व्रत एक दिन

इस बार चैत्र नवरात्र 8 दिन इसलिए मनाई जाएगी, क्योंकि इस नवरात्र में पंचमी तिथि का छय हो रहा है। इस बार चैत्र नवरात्रि में चौथा और पांचवा दिन एक साथ पड़ रहा है। इस कारण नवरत्रि का एक दिन कम हो गया है।

ये संयोग बन रहा

पंचमी तिथि के छय होने के कारण नवरात्रि में महाअष्टमी और महानवमी का संयोग बन रहा है। 5 अप्रैल को अष्टमी तिथि का व्रत और पूजन होगा। इसी दिन कन्याएं भी पूजी जाएंगी। वहीं 6 अप्रैल को नवमी तिथि का पूजन किया जाएगा। साथ ही भगवान राम का जन्म रामनवमी भी मनाई जाएगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

इस बार चौथा नवरात्र दो दिन

दशहरा नौ दिनों की प्रार्थना के बाद विजयादशमी के...

प्रतिमाएं नहीं, प्रतीक बनें नौ देवियां

डॉ घनश्याम बादल हिंदू धर्म के सबसे बड़े पर्वों में...

धैर्य की पराकाष्ठा

बाल गंगाधर तिलक भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी...

नीरो, बांसुरी और मणिपुर

देखिए, देखिए ये तो सरासर नाइंसाफी है। मोदी जी...

अमेरिका के लिए घातक ट्रंप की नीतियां

अमेरिकी इतिहास जब लिखा जाएगा तो लिखा जाएगा कि...
spot_imgspot_img