नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। काम्या पंजाबी टीवी की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं। काम्या पंजाबी एक्टिंग से ज्यादा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। काम्या ने टीवी सीरियल ‘शक्ति’ से लेकर ‘तेरे इश्क में घायल’ तक में काम किया हैं। हाल ही में काम्या पंजाबी ने एक इंटरव्यू में ऐसा कुछ बोल दिया है जिसे लेकर हर तरफ अभिनेत्री की ही चर्चा हो रही हैं।
काम्या पंजाबी के इंटरव्यू वाले बयान कि बात करें तो अभिनेत्री ने बिना नाम लिये सोनाक्षी सिन्हा पर तंज कसा, साथ ही उनकी एक्टिंग स्किल को भी आड़े हाथों लिया है। काम्या पंजाबी ने कहा कि बहुत सारे प्रोजेक्ट्स में ऐसे लोग दिखते हैं, जिन्हें एक्टिंग का ए भी नहीं आता। माफ करना, मैं नाम नहीं लूंगी। लेकिन मैंने एक बड़ी पर्सनैलिटी की वेबसीरीज देखी।
वो वेब सीरीज एक दिग्गज एक्टर की बेटी की है, जिसने हाल ही में ओटीटी पर डेब्यू किया है। मैंने शो देखना शुरू किया और वो मुझे एक एपिसोड से ज्यादा हजम नहीं हुआ। क्योंकि उनको बिल्कुल एक्टिंग नहीं आती। लेकिन क्या ही कर सकते हैं। वो बड़े स्टार की बेटी हैं और अब वेब शो कर रही हैं।
काम्या पंजाबी के ‘बड़े स्टार की बेटी’ और ‘हाल ही में ओटीटी में डेब्यू करने वाली’ लाइन से माना जा रहा है कि वह सोनाक्षी सिन्हा पर तंज कस रही हैं और उनकी सीरीज ‘दहाड़’ के सिलसिले में बात कर रही हैं। बता दें कि ‘दहाड़’ में विजय वर्मा, सोनाक्षी सिन्हा और गुलशन देवैया ने मुख्य भूमिका अदा की थी।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1