- बस स्टैंड पर हुए अनस के मर्डर का मामला
जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: कस्बे में दो दिन पूर्व बस स्टैंड पर गोली मारकर युवक की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी का पुलिस को सुराग नहीं लग पा रहा है। पुलिस ने घटना के बाद पकड़े दोनों युवकों को जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि कस्बे के बस स्टैंड निवासी अनस पुत्र फैजान की 16 जून की रात को करीब 11 बजे सीने में गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना में मृतक के पिता फैजान ने तीन नामजद तथा दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने घटना के बाद अनस के पड़ोसी साहिल तथा शाकिर पुत्र मुजीब उररहमान को हिरासत में लिया था।शाकिर ने फोन करके मृतक को मुख्य आरोपी के पास बुलाया था। मृतक के फोन पर आखिरी कॉल शाकिर की ही पाई गई थी। घटना के चंद मिनट बाद घर से उठाए गए अनस के पड़ोसी साहिल को पुलिस बेगुनाह मानकर चल रही थी।
सोमवार को मृतक के परिजनों नेघर से अनस को साहिल द्वारा बुलाकर ले जाने का दावा किया। हालांकि एफआईआर में उसे नामजद नही किया गया था। परिजनों के दावे के बाद पुलिस ने पुन: पूछताछ करके उसका नाम भी मुकदमे में बढ़ा दिया। तत्पश्चात पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी अभिलेखों में दर्ज कर दी।उनकी गिरफ्तारी घटना से अगले दिन रात्रि 9:10 बजे अमरोली उर्फ बड़ागांव मार्ग से दिखाई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। इस मामले में नामजद मुख्य आरोपी मोनू उर्फ गिलमान अभी पुलिस की पकड़ से दूर बताया जा रहा है।