जनवाणी ब्यूरो |
बिनौली: चिरचिटा मुकीमपुर मार्ग पर हथियारों से लैस दो नकाबपोश बदमाशों ने फेरी करने वाले दो युवकों के साथ मारपीट कर हजारों रुपए की नकदी लूट ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग की लेकिन उनका कहीं कोई पता नही चल पाया।
पिचोकरा गांव निवासी जाबिर काजी पुत्र अय्यूब, तौफीक पुत्र मकसूद कबाड़ी का कार्य करते हैं वे गांवों में फेरी लगाकर लोहे का खराब समान खरीदते हैं।
रविवार को दोनों रेहड़ी लेकर चिरचिटा गांव से आ रहे थे कि मुकीमपुरा मार्ग पर नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें तमंचे के बल पर रोक लिया और उनसे लूटपाट शुरू कर दी तो तौफीक ने इसका विरोध किया। विरोध करने वाले को बदमाशों ने तमंचे की बट से मारकर घायल कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने उनसे 75 सौ रूपए की नकदी लूट ली।
कुछ देर बाद बाइक पर तीसरा बदमाश आया और उक्त दोनों बदमाशों को बाइक पर बैठाकर चिरचिटा की ओर फरार हो गया। इसके बाद पीड़ितों ने गांव आकर सूचना थाना पुलिस व ग्रामीणों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग की लेकिन उनका कहीं कोई पता नही चल पाया। पीड़ितों ने थाने पर अज्ञात में तहरीर दी है।