Thursday, July 17, 2025
- Advertisement -

रैली में हजारों की संख्या में जैन समाज सड़कों पर उतरा

  • सम्मेद शिखर को पर्यटल स्थल घोषित करने का मुखर विरोध
  • जिलाधिकारी को जैन समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन

जनवाणी संवाददाता |

सहारनपुर: तीर्थराज श्री सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में जैन समाज की ओर से सोमवार को विशाल रैली निकाली गई। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अखिलेश सिंह को सौंपा गया।
सोमवार प्रात: 11:00 जैन बाग स्थित प्राचीन मंदिर से एक विशाल रैली निकाली गई। इसमें नगर की शिक्षण संस्थाओं के सभी छात्र-छात्राएं, महिला पंचान समिति, विभिन्न महिला मंडलों, युवा मंडलों,जैन मिलन की समस्त शाखाएं एवं शुभकामना परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया। रैली शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए कलक्ट्रेट पहुंची।

यहां उपस्थितों को संबोधित करते हुए जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन ने कहा कि जिस प्रकार जैन समाज के प्रत्येक परिवार द्वारा रैली में शांतिपूर्ण ढंग से प्रतिभाग किया गया, मैं उसके लिए हृदय से आभारी हूं। कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। मैं समस्त महिला मंडल, जैन मिलन परिवार, शुभकामना परिवार एवं समस्त जनपद वासियों का आभार व्यक्त करता हूं। अपने पवित्र पावन सिद्ध क्षेत्र श्री सम्मेद शिखरजी जहां से 20 तीर्थंकर सहित असंख्य मुनि साधना तपस्या करके मोक्ष गमन किये हैं, ऐसे पवित्रतम पूजा स्थल के लिए सहारनपुर के बच्चे-्बच्चे के जोश को मैं नमन करता हूं।

राजेश जैन,राकेश जैन एवं कुलभूषण जैन द्वारा संयुक्त रूप से, महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को संबोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रस्तुत किया जिसको जैन समाज के महामंत्री द्वारा पढ़ के सुनाया गया। इस विशाल महारैली का सिख एवं मुस्लिम समाज द्वारा भी स्वागत एवं समर्थन किया गया। पूर्व सांसद राघव लखन पाल, पूर्व विधायक संजय गर्ग, बसपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश के कोआॅर्डिनेटर व पूर्व विधायक इमरान मसूद, महापौर संजीव वालिया, नगर भाजपा अध्यक्ष राकेश जैन, सांसद फजलुर्रहमान सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष फैसल सलमानी, भाजपा संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने रैली में सक्रियता से प्रतिभाग किया।

इस विशाल शांतिप्रिय रैली का सहारनपुर जिलाधिकारी को ज्ञापन देते समय वहां पर रखे एक गमले से एक व्यक्ति उलझ कर गिर गया जिससे उसे थोड़ी चोट आई जैन समाज के युवा वर्ग के लोगों ने तुरंत उसे चिकित्सा सहायता उपलब्ध करायी।

रैली में सबसे आगे जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन,जैन मिलन के क्षेत्रीय अध्यक्ष अवनीश जैन नाटी संरक्षक राकेश जैन, कुलभूषण जैन, देवेन्द्र जैन भक्त अजय जैन बेहट वाले महामंत्री संजीव जैन, उपाध्यक्ष विपिन जैन, सी.ए.अनिल जैन, चौधरी अनुज जैन, संदीप जैन, अनिल जैन मंटू,चौधरी डॉ ए.के. जैन , दिनेश जैन, संदीप जैन, अजय जैन नितिन जैन नीरज जैन, मुकेश जैन संजय जैन अमित जैन संजीव जैन सहित हजारों की संख्या में महिलाएं,बच्चे वृद्ध सम्मिलित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img