Sunday, October 20, 2024
- Advertisement -

Airlines Bomb Threat: कई फलाइट्स में बम रखने की धमकी से मची अफरा-तफरी, इंडिगो ने बयान जारी कर कही ये बात

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज शनिवार को एयरलांइस की कई फलाइट्स में बम रखने की धमकी मिली है। इस खबर से अफरा तफरी मची हुई है। दरअसल, जिन फ्लाइट्स को बम की धमकी मिली है, उनमें से तीन इंडिगो एयरलाइंस और कुछ फ्लाइट्स फ्लाइट अकासा एयर की हैं। हालांकि, अकासा ने संख्या नहीं बताई। वहीं, इंडिगो ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी है और कहा है कि वे सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं।

बम रखा होने की धमकी मिली

दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस ने बताया कि उनकी दिल्ली से इस्तांबुल जाने वाली फ्लाइट 6ई में बम रखा होने की धमकी मिली थी। यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हम संबंधित अथॉरिटीज के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और गाइडलाइंस के तहत सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। इंडिगो एयरलाइंस की मुंबई-इस्तांबुल के बीच संचालित होने वाली फ्लाइट 6ई 17 को भी धमकी मिली है।

साथ ही जोधपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 6ई 184 को भी बम की धमकी मिली है। एयरलाइंस ने बताया कि यह विमान सुरक्षित दिल्ली पहुंच गया है। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है और सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर काम किया जा रहा है।

अकासा ने बयान जारी कर क्या कहा?

वहीं अकासा की एक फ्लाइट को भी आज बम की धमकी मिली। अकासा एयर की भी कुछ फ्लाइट्स को भी बम की धमकी मिली है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि अकासा एयर की इमरजेंसी टीम हालात पर नजर बनाए हुए है और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है। इस हफ्ते विभिन्न एयरलाइंस में बम रखा होने की 40 के करीब धमकियां मिल चुकी हैं।

इससे विमानन कंपनियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बीते 24 घंटे में विस्तारा की दिल्ली-लंदन फ्लाइट, एयर इंडिया की जयपुर-दुबई एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान सेवा, अकासा एयर की बंगलूरू-मुंबई की फ्लाइट में भी ऐसी ही बम की धमकी मिली। विस्तारा एयरलाइंस की दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट को तो धमकी मिलने के बाद जर्मनी के फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ा गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पाइप लाइन बिछाने के नाम पर जल निगम की मनमानी

चारों ओर सरधना की सड़कों को खोदकर छोड़ा,...

पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच की मांग दोहराई

कलेक्ट्रेट में धरना, हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष...

दिल्ली और यूपी के बीच मुकाबला आज, खिलाड़ियों ने किया अभ्यास

भामाशाह क्रिकेट मैदान पर दिल्ली और यूपी टीम...

सुहागिनों की हथेलियों पर सजी साजन के नाम की मेहंदी

करवाचौथ आज, सुहागिनें पति की दीघार्यु के लिए...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here