Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliगन्ना रस मशीन पलटने से तीन दबे, गंभीर

गन्ना रस मशीन पलटने से तीन दबे, गंभीर

- Advertisement -
  • मेरठ के मोहनपुरी के तीन लोग ला रहे थे मशीन

जनवाणी संवाददाता  |

झिंझाना: गुरुवार की देर रात्रि जनपद मेरठ के मोहनपुरी निवासी श्रीकृष्ण पुत्र देवीसहाय, रायबहादुर पुत्र रामप्रसाद, पिंटू पुत्र प्रेमपाल पंजाब से गन्ना रस निकालने वाली मशीन लेकर आ रहे थे। जब वे मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव केरटू के समीप पहुंचे तो गन्ने का रस निकालने वाली मशीन अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके नीचे दबकर तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची 112 डायल पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी पर भिजवाया, जहां पर घायलों प्राथमिक उपचार दिया गया। एक युवक के सिर में गंभीर चोट होने पर उसको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

घायल रायबहादुर ने बताया बुधवार को वह पंजाब के लुधियाना से गन्ने का रस निकालने वाली चरखी लेकर उस पर सवार होकर मेरठ के लिए चले थे। जब वह मेरठ करनाल हाईवे पर गांव केरटू के पास पहुंचे तो चरखी सड़क किनारे पलट गई जिससे तीनों उसके नीचे दब गए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments