Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutतीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ, मिलेंगी जानकारियां

तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ, मिलेंगी जानकारियां

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से अनेकों को कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिये राजकीय इंटर कालेज के मैदान में मंगलवार से तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई।

जिसका शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने किया। प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी प्राप्त होगी और वह रोजगार संबंधी भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लोगों को मिले। इसी क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सही पात्रों तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचे इसके लिये प्रयास किया जा रहा है। प्रदर्शनी 16 सितंबर रहेगी।

यह कार्यक्रम सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कराया जा रहा है। इस मौके पर जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला ने बताया कि प्रदेश सरकार की कुछ उपलब्धियों में 36 हजार करोड़ से 86 लाख लघु एवं सीमांत किसानों का ऋण मोचन, देश में सर्वाधिक कोरोना टेस्ट एवं टीकाकरण, 16 जनपदों में विधि विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 1,52,000 से अधिक कन्याओं का विवाह, गोपालन पर पशुपालकों को धनराशि देने वाला प्रथम राज्य, प्रयागराज में दिव्य एवं भव्य कुंभ का आयोजन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार, एक लाख आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद भराई एवं अन्न प्राशन का आयोजन, पौधरोपण जन आंदोलन के अंतर्गत 30 करोड़ पौधरोपण कर विश्व रिकॉर्ड बनाया।

इसके अलावा भी कई अन्य योजनाएं हैं। जिनमें लाभार्थियों ने लाभ प्राप्त किया है। यहां जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश चौधरी, जिला सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दोला, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सुनील भड़ाना, उप प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज अनिल दत्त शर्मा, अध्यापक विपिन भारद्वाज सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

16 से बनाए जाएंगे आयुष्मान गोल्डन कार्ड: सीडीओ

मेरठ: आयुष्मान कार्ड बनवाये जाने को लकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने जानकारी दी कि 16 सितंबर से कैंप लगाकर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाएंगे। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगाकर गोल्डन कार्ड बनाये जायेंगे।

उन्होंने सभी एमओआईसी से गोल्डन कार्ड बनाने के कार्यों की जानकारी ली तथा कहा कि वह अभियान को सफल बनाएं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में जनपद के करीब 2.51 लाख परिवार लाभान्वित है, जिसमें 12 लाख 55 हजार 915 लाभार्थी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में मेरठ की रैंक 67वीं है।

जिस क्षेत्र में आयुष्मान गोल्डन कार्ड के 50 या उससे अधिक लाभार्थी होंगे वहां कैम्प लगाकर आयुष्मान गोल्ड़न कार्ड बनाये जायेंगे। एसीएमओ डा. पूजा शर्मा ने बताया कि 10 सितंबर से 13 सितंबर तक मात्र 229 गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं।

जबकि जनपद में 1902 आशाएं हैं, जिसमें 403 शहरी क्षेत्र हैं व 1499 ग्रामीण क्षेत्रों में है। उन्होंने बताया कि मवाना व दौराला द्वारा अभी तक माइक्रो प्लान बनाकर नहीं दिया गया है। उन्होंने संबंधित एमओआईसी से कहा कि वह भी माइक्रोप्लान जल्द से जल्द बना कर दें।

ईवीएम व वीवीपैट के परीक्षण को लेकर हुई बैठक

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन व वीवीपैट मशीन के परीक्षण को लेकर कलक्टेÑट स्थित एनआइसी भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक कार्यशाला आयोजित की गई। बैठक में सभी अधिकारियों को वोटिंग मशीन और वीवीपैट मशीन के विषय में जानकारी प्रदान की गई।

जिसमें जिलाधिकारी के. बालाजी, अपर जिलाधिकारी (भूमि अध्यापति), अपर नगर आयुक्त, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments