- पुरा महादेव मंदिर पर जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे शिवभक्त
- सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात, एटीएस की निगहबानी में शुरू हुआ मेला
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: ऐतिहासिक पुरामहादेव मंदिर पर मंगलवार को हर-हर महादेव के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। यहां तीन दिवसीय फाल्गुनी मेले का भी शुभारंभ हो गया है। मेले के पहले दिन शिवभक्तों ने बड़ी संख्या में यहां पहुंचकर जलाभिषेक किया। महाशिवरात्रि पर बुधवार को यहां भारी जन सैलाब उमड़ने की संभावनाओं को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एटीएस के पहरे में पुरा महादेव मंदिर रखा गया है। अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। मेले के पहले दिन जहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात रहा वहीं मेले में भी शिवभक्तों ने जमकर खरीदारी की।
महाशिवरात्रि को लेकर पुरा महादेव मंदिर पर तीन दिवसीय फाल्गुनी मेले का आगाज मंगलवार को हो गया है। मेले की सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है और यहां एटीएस की निगहबानी में भी मंदिर परिसर रखा गया है। मचान पर पुलिस कर्मी सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किए गए हैं। इसके अलावा हर कदम पर यहां भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मेले के पहले दिन मंगलवार को बड़ी संख्या में यहां शिवभक्त पहुंचे। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौटे शिवभक्तों ने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक कर धर्म लाभ कमाया।
इसके अलावा जनपद व आसपास के जनपदों से भी यहां श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचे। पूरे दिन हर-हर महादेव के जयकारों से मंदिर परिसर गूंजायमान रहा। महाशिवरात्रि पर्व का बुधवार को है, लेकिन जलाभिषेक के लिए मंगलवार को ही शिवभक्तों की भीड़ यहां जुटनी शुरू हो गई थी। सुबह से ही बड़ी संख्या में शिवभक्त वहां पहुंचना शुरूहो गए थे।
दोपहर होते-होते हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया। बड़ी संख्या में पहुंचे शिवभक्तों से पुरामहादेव मंदिर पर अलग ही छटा देखने को मिली। मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित जयभगवान शर्मा ने बताया कि शिवभक्तों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर रखी हैं। शिवभक्तों के आगमन के लिए अलग द्वार है और निकासी के लिए अलग द्वार है।
एटीएस का पहरा, खुफिया विभाग भी लगाया
पुरामहादेव मंदिर पर शुरू हुए फाल्गुनी मेले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी मुश्तैदी से नजर रखते दिखाई दिए। वहीं सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी व खुफिया विभाग के कर्मचारी भी मेले में गश्त करते नजर आए। इसके अलावा बड़ी संख्या में बाहरी पुलिस भी मेले में लगाई गई है। एक हजार से अधिक पुलिस कर्मी यहां तैनात किए गए हैं। एटीएस का विशेष पहरा यहां बैठाया गया है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट भी गश्त करते नजर आए।
श्रद्धालुओं ने की जमकर खरीददारी
पुरामहादेव मंदिर पर शुरू हुए तीन दिवसीय फाल्गुनी मेले के पहले दिन बाजार में दुकानें भी सजी रही। कुछ दुकानें पहले ही दिन सज गई थी और कुछ मंगलवार को भी सजने लग रही थी। पहले दिन शिवभक्तों ने जमकर खरीदारी की। काफी संख्या में यहां उमड़ी भीड़ ने खूब खरीदारी की। बच्चों ने मेले में खेल खिलौने खरीदे।
पुरा में डेरा जमाए हुए हैं अधिकारी
तीन दिवसीय मेले के शुभारंभ के साथ ही अधिकारियों ने भी डेरा डाल दिया है। डीएम अस्मिता लाल और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने भी यहां निरीक्षण किया और मेले की व्यवस्थाओं को देखा।
अमित पंवार