- दौराला-लावड़ मार्ग पर हादसे में दंपति की मौत
- ट्रक ने बुलेट सवारों को कुचला, ट्रक चालक मौके से हुआ फरार
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ/दौराला: दो अलग-अलग सड़क हादसों में टीपीनगर निवासी एक दंपति समेत तीन की मौत हो गयी। हादसों में मारे गए लोगों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पहली घटना दौराला और दूसरी भावनपुर थाना क्षेत्र में हुई। दौराला थाना क्षेत्र के लावड़ रोड पर मोहम्मदपुर गांव के पास गुरुवार को ट्रक की टक्कर से बुलेट सवार थाना टीपीनगर के साबुन गोदाम मोहल्ला हरिनगर निवासी प्रमोद (38) पुत्र चंद्रपाल व उसकी पत्नी गीता (35) की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साबुन गोदाम मोहल्ला हरिनगर निवासी प्रमोद पुत्र चंद्रपाल टीन शेड लगाने का कार्य करता था। प्रमोद पत्नी गीता के साथ इंचौली में रिश्तेदारी में कुआं पूजन के कार्यक्रम में शामिल होने गया था। गुरुवार को दंपति बुलेट पर सवार होकर घर लौट रहा था। इस दौरान जैसे ही वे लावड़ रोड पर मोहम्मदपुर गांव के पास मंदिर के सामने पहुंचे तो ट्रक ने बुलेट में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दंपति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।
मौके पर एकत्रित हुए राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक की जेब से निकले आधार कार्ड व टीपीनगर पुलिस की सहायता से मृतकों की शिनाख्त की। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। घटना के बाद मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने ट्रक को हटवाकर जाम पर काबू पाया। थाना प्रभारी विष्णु कौशिक ने बताया कि तहरीर आने पर कार्रवाई की जायेगी।
इसके अलावा भावनपुर थाना के गांव पचपेड़ा स्थित स्याल मंदिर के समीप बाइक पर बेटे बिलाल के साथ सवार गांव बली थाना परीक्षितगढ़ निवासी वकीला (45) पत्नी जहीर को विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार मिक्सर मशीन वाहन ने जोरदार टककर मार दी। जिससे वकीला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार बिलाल मामूली रूप से घायल हो गया। सड़क हादसे की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आक्रोशित भीड़ ने हंगामा करते हुए जाम लगाने का प्रयास किया।
सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने भीड़ को शांत करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजते हुए मिक्सर मशीन वाहन चालक को कब्जे में लेकर थाना ले गई।हादसों में अनेक जाने जा चुकी हैं और दर्जनों घायल भी हो गए हैं। हादसों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती। जब भी कोई हादसा होता है। मौके पर आकर अधिकारी हादसे रोकने के उपाय का भरोसा देकर चले जाते हैं, लेकिन इन्हें रोकने के उपाय नहीं किए जा रहे हैं। हादसे को लेकर मृतक के पुत्र ने तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
चाइनीज मांझे से किसान की कटी गर्दन, हालत गंभीर
मेरठ: भावनपुर थाना के गांव गोकलपुर निवासी महमूद (55) पुत्र हासम अली पेशे से किसान है। किसान के बेटे दिलशाद ने बताया कि बुधवार को लगभग एक बजे बाइक पर सवार होकर खेतों पर जा रहे थे। इस दौरान जब वह गांव दतावली किनानगर मार्ग पर पहुंचे, तभी अचानक उनकी गर्दन से खून निकलना शुरू हो गया। जिसके बाद उसने घबराते हुए गर्दन में कपड़ा बांधकर गांव पहुंचे और परिजनों को गर्दन से खून निकलने की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में महमूद को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।