- तेज रफ्तार ने बिजनौर में ली तीन की जान, एक घायल
- पुलिस ने घायल को अस्पताल व शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर/स्योहारा: थाना स्योहारा क्षेत्र के अंतर्गत गांव सुल्तानपुर के पास लक्ष्य पब्लिक स्कूल के सामने गाडियों के आमने सामने की भिड़त में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने घायल को अस्पताल व शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरी गाड़ी चालक गाडी छोड़कर मौके से फरार हो गया।
थाना स्योहारा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा स्योहारा तथा सहसपुर के बीच गांव सुल्तानपुर लक्ष्य पब्लिक स्कूल के सामने से तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियों गाडी तथा मारुति की आमने-सामने भिड़त हो गई। गाड़ी में सवार नमनपाल पुत्र विनोद(28वर्ष) निवासी ग्राम बंतीखेडा हालपता रामधाम कालोनी रावली महदूद जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड) व संदीप पुत्र धर्मवीर(30वर्ष) निवासी ग्राम तावली थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
इसके अलावा गाड़ी मे सवार दो अन्य व्यक्ति अंकित कुमार(26वर्ष) पुत्र परमवीर सिंह निवासी किशोरी थाना जानी जनपद मेरठ व दीपक सिंह(25वर्ष) पुत्र रामबहादुर सिंह निवासी बछुआपुर जिला सिवान (बिहार) घायल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। उपचार के दौरान दीपक की भी मृत्यु हो गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्कार्पियों चालक गाड़ी छोडकर मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष स्योहारा पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे।