जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में ‘आंदोलनजीवी’ वाले बयान पर विपक्ष के नेताओं का हमला जारी है। अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट पर पीएम मोदी के बयान पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री का नाम लिए बिना ‘Crony-जीवी’ शब्द का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में #PSU_PSB_Sale का भी इस्तेमाल किया।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ”Crony-जीवी है जो देश बेच रहा है वो। #PSU_PSB_Sale” बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान किसान आंदोलन पर विपक्ष पर निशाना साधा था।
Crony-जीवी है जो
देश बेच रहा है वो।#PSU_PSB_Sale— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 10, 2021
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में एक नई जमात आ गई है, जिसका नाम ‘आंदोलनजीवी’ है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘आंदोलनजीवी’ को परजीवी बताते हुए कहा था कि यह लोग खुद का आंदोलन खड़ा नहीं कर पाते इसलिए दूसरों के आंदोलन में जाकर बैठ जाते हैं।