- रटौल बन्थला मार्ग पर हुआ हादसा, गैस सिलेंडर से भरा हुआ था ट्रक
- टैम्पो के सवार को घायल अवस्था मे अस्पताल में कराया भर्ती
जनवाणी संवाददाता |
चांदीनगर: रटौल बन्थला मार्ग पर चिरोडी के समीप टैम्पो और गैस सिलेंडर से भरे ट्रक की भिड़ंत हो गयी। जिसमे 6 लोग घायल हो गए। जिन्हें अलग अलग अस्पतालों मे भर्ती कराया गया है। साथ ही उपचार के दौरान एक राजमिस्त्री की मौत हो गयी। राजमिस्त्री की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया।
रटौल निवासी 35 वर्षीय ओम पुत्र मोती राजमिस्त्री का काम करता है। वह रोजाना रटौल से टीला सहबाजपुर गाजियाबाद टैम्पो से जाता था। मंगलवार को भी वह देर शाम काम खत्म होने पर बन्थला से टैम्पो द्वारा रटौल गांव आ रहा था उसके साथ रटौल के ही इमरान, इरशाद, साकिब, सादाब भी टैम्पो से घर आ रहे थे।
जब वह चिरोडी चौकी के समीप पहुंचे तो सामने से आ रहे सिलेंडर भरे ट्रक से टैम्पो की जोरदार टक्कर हो गयी। दुर्घटना में टैम्पो के सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। ओम पुत्र मोती की हालत खराब देखते हुए उसे लोनी के एक अस्पताल मे भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
कौन करेगा परिवार का पालन-पोषण
राजमिस्त्री ओम की मौत से परिवार पर ऐसा पहाड़ टूटा की अब परिवार के सामने पालन-पोषण की समस्या आ जायेगी। ओम अपने पीछे पत्नी सुमन व तीन पुत्री आरती, अभिशा व निशा को छोड़कर दुनिया को अलविदा कह गया। ग्रामीण परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे है।