Monday, June 17, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliकृष्णा नदी के तेज बहाव में बेल बुग्गी समेत तीन किशोर बहे

कृष्णा नदी के तेज बहाव में बेल बुग्गी समेत तीन किशोर बहे

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

जलालाबाद: जलालाबाद में कृष्णा नदी के काले वाले घाट पर बेल बुग्गी समेत तीन किशोर बह गए। दो किशोर तैरकर बाहर निकल आए लेकिन एक किशोर और बैल बुग्गी का घंटों तक भी पता नहीं चल सका। पुलिस गोताखोरों के साथ तलाश में जुटी। जलालाबाद में कृष्णा नदी के काले वाले घाट से होते हुए बेल बुग्की सवार तीन किशोर अपने खेत से घास लेने जा रहे थे। काले वाले घाट पर आए नदी के तेज बहाव में के कारण तीनों किशोर बेल बुग्गी समेत बह गए।

2 किशोर तैरकर बाहर निकल आए लेकिन एक किशोर एवं बेल बुग्गी का घंटो मशक्कत के बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। पुलिस गोताखोंरों की मदद से किशोर और बेल बुग्गी का पता लगाने में जुटी है। भोजपुर बांध टूटने से कृष्णा नदी में देर रात तेज बहाव के साथ पानी आया हुआ है।

जिसमें काले वाला घाट का पुल भी पानी में डूब गया। डूबने वाले किशोर की पहचान जलालाबाद के मोहल्ला खरादीयान निवासी अब्दुल्ला (16) पुत्र याकूब बताया जा रहा है। गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments