नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। कई बार हम मेहनत भी करते हैं, पैसा भी आता है, लेकिन फिर भी आर्थिक तंगी बनी रहती है। ऐसे में सिर्फ कमाई पर ध्यान देना काफी नहीं होता, वास्तु दोष और नकारात्मक ऊर्जा भी बड़ा कारण हो सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ वस्तुएं ऐसी होती हैं जो घर में रहते हुए धन की देवी लक्ष्मी का आगमन रोक देती हैं या पहले से मौजूद सकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर देती हैं। तो आइए जानते हैं वे 5 चीजें, जिन्हें अगर आपने अभी तक घर में संभाल कर रखा है, तो समय आ गया है उन्हें तुरंत बाहर करने का।
टूटी-फूटी चीजें
क्या आपके आपके घर में कोई टूटा हुआ बर्तन, शीशा, घड़ी या फर्नीचर तो नहीं रखा? ये चीजें सिर्फ खराब दिखने वाली नहीं होतीं, ये नकारात्मक ऊर्जा का अड्डा होती हैं। ऐसी चीजों को जल्द से जल्द घर से हटा दें। ये रुकावट, तनाव और धन की हानि का कारण बन सकती हैं।
बंद, धीमी चलने वाली या टूटी हुई घड़ी
आपके घर की घड़ी अगर बंद है या गलत समय दिखा रही है तो समझिए आपके जीवन की प्रगति पर भी ब्रेक लगा हुआ है। घर में हमेशा चालू और सही समय दिखाने वाली घड़ी होनी चाहिए। बंद घड़ियां ऊर्जा को ठहराने का संकेत देती हैं। बंद घड़ी का मतलब यह भी होता है कि आपका समय ठीक नहीं चल रहा है। इसलिए घर में इन चीजों का जरूर ध्यान रखें।
उदासी या तनाव झलकाती तस्वीरें हटा दें
दीवार पर लगी कोई रोते हुए बच्चे की तस्वीर, युद्ध का दृश्य या किसी थके-हारे व्यक्ति की छवि नकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करती है। इसलिए इस बात का खास ध्यान दें और दीवारों पर सकारात्मकता और समृद्धि दिखाने वाली तस्वीरें लगाएं। जैसे देवी लक्ष्मी, हंसते हुए बच्चे या प्राकृतिक सौंदर्य या फिर राधा- कृष्ण की तस्वीरें।
कांटेदार पौधे
कैक्टस जैसे कांटेदार पौधे देखने में तो मॉडर्न लग सकते हैं, लेकिन ये घर में टेंशन और आर्थिक अड़चनों को बढ़ावा देते हैं। घर में शुभता बढ़ाने वाले पौधे लगाएं। जैसे मनी प्लांट, बांस या तुलसी। ये न सिर्फ सुंदर हैं, बल्कि समृद्धि के प्रतीक भी हैं।
बिस्तर के नीचे रखा कबाड़
बिस्तर के नीचे पड़ा सामान जैसे पुराने जूते-चप्पल, बेकार का सामान या लोहे की चीजें ऊर्जा के बहाव को रोकती हैं। बिस्तर के नीचे खाली स्थान होना चाहिए या केवल साफ-सुथरे और उपयोगी वस्तुएं ही रखनी चाहिए।