‘टाइगर श्रॉफ’ ‘हीरोपंती 2’ की फ्लॉप के बाद नहीं लेंगे ‘रणवीर सिंह’ से टक्कर
डिजिटल फीचर डेस्क |
‘रणवीर सिंह’ की फिल्म ‘सर्कस’ और ‘अवतार’ और ‘टाइगर श्रॉफ’ ‘गणपत’ की फिल्म एक साथ सिनेमा घरो में रिलीज़ होने को तैयार है। लेकिन मेकर्स ने एक के बाद फ्लॉप हो रहे टाइगर की फिल्मो को देखते हुए, टाइगर की आने वाली फिल्म ‘गणपत’ को पोस्टपोंड करने का फैसला किया है।
‘रणवीर सिंह’ की फिल्म ‘सर्कस’ और हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ दोनों दिसंबर में रिलीज़ होंगी। रणवीर की फिल्म ‘सर्कस’, क्रिसमस के मूके पर ’23 दिसंबर’ को रिलीज़ होगी। उसी के साथ ही उनकी हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ भी हफ्ते पहले ’16 दिसंबर’ को रिलीज़ होगी। तो वहीँ, मेकर्स ने पहले टाइगर की फिल्म ‘गणपत’ भी ’23 दिसंबर’ को रिलीज़ करने का फैसला किया था।
सूत्रों द्वारा बताया गया, टाइगर की फिल्म ‘गणपत’ में वीएफएक्स का काम बाकी है। उम्मीद कम है कि फिल्म पर काम टाइम पर पूरा होगा पाएगा। लेकिन रिलीज डेट बदलने के पीछे जो बड़ा कारण बताया था, वो ये कि मेकर्स फिल्म को सैंडविच नहीं बनाना चाहते।
यानी वो नहीं चाहते कि लोग तीन तीन फिल्मों के बीच कंफ्यूज हों। ‘सर्कस’ और ‘अवतार’ फिल्म से ‘गणपत’ को बचाना चाहते हैं। हालांकि नई रिलीज डेट के बारे में अभी नहीं सोचा गया है।