जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने पूरे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। घटना की जानकारी फौरन स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर धमकी की जांच में जुट गई है।
भाकियू नेता गौरव टिकैत ने बताया कि मोबाइल पर कई बार कॉल की गई है। पहले इसे मैंने किसी की शरारत समझा, लेकिन जब बार-बार मोबाइल पर कॉल आने लगा तब मैंने घटना को गंभीरता से लिया और भौराकलां थाने पर तहरीर दे दी गई है।