Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

TikTok Banned In America: अमेरिका में टिकटॉक पर लगा प्रतिबंध,यूजर्स नहीं देख पा रहे विडियो,प्लेस्टोर से भी हटाया गया

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बीते​ दिन यानि शनिवार शाम को अमेरिका में टिकटॉक एप पर प्रतिबंध लग गया है। दरअसल, कानून प्रभावी होने से पहले ही टिकटॉक का अमेरिका में संचालन बंद हो गया है। इस दौरान यूजर्स एप पर कोई ​वीडियो नहीं देख पा रहे हैं। बताया जा रहा है कि, एप पर एक मैसेज दिखाई दे रहा है, जहां प्रतिबंध लगाने की इनफॉरमेशन दी गई है। हालांकि, मैसेज में यह भी कहा जा रहा है कि हमारे साथ जुड़े रहिए। ऐसे में अनुमान लगाया गया है कि, जल्द ही संचालन शुरू हो सकता है।

एपल और गूगल प्ले स्टोर पर नहीं दिखाई दे रहा टिकटॉक

टिकटॉक को प्रमुख प्ले स्टोर से भी हटा लिया गया है। टिकटॉक एप एपल और गूगल प्ले स्टोर पर नहीं दिखाई दे रही है। टिकटॉक पर बीते दिनों एक कानून बनाकर अमेरिकी सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था। हाल ही में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने भी टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस को अमेरिका में एप का संचालन बंद करने का आदेश दिया है।

हालांकि ये भी कहा है कि अगर कोई अमेरिकी कंपनी बाइटडांस के शेयर खरीदकर टिकटॉक का संचालन करती है तो एप का अमेरिका में संचालन जारी रह सकता है। कानून के मुताबिक 19 जनवरी से टिकटॉक पर अमेरिका में प्रतिबंध लग गया है। हालांकि किसी अमेरिकी कंपनी को बाइटडांस के शेयर बेचने की कवायद जारी है।

टिकटॉक को अमेरिका में जारी रख सकते हैं

डोनाल्ड ट्रंप पहले टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में थे, लेकिन अब उन्होंने संकेत दिए हैं कि वे टिकटॉक को अमेरिका में जारी रख सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया था कि एलन मस्क बाइटडांस के शेयर खरीद सकते हैं, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: सहेली के पेट में छिपा है खुशी की मौत का राज

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: जानी थाना क्षेत्र टिमकिया में मिले...

Meerut News: नालों की गंदगी, सीएम ग्रिड सड़क निर्माण धीमा देख भड़के प्रमुख सचिव

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: प्रदेश के प्रमुख सचिव नगर विकास...

Muzaffarnagar News: एसडीएम निकिता शर्मा का अवैध खनन पर कड़ा प्रहार

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: तहसील सदर के गांव नारा के...
spot_imgspot_img