जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज गुरुवार से जम्मू के सिधरा इलाके में बने सबसे बड़े तिरुपति बालाजी मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे। बता दें कि जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा माजिन में निर्मित इस मंदिर का आज उद्घाटन करेंगे। उत्तर भारत में माता वैष्णो देवी दरबार के बाद जम्मू का तिरुपति बाला जी मंदिर इस शहर का पहला इतना बड़ा मंदिर होगा।
बताया जा रहा है कि इस भव्य एवं दिव्य मंदिर का निर्माण दो चरणों में 62 एकड़ में हुआ है। इसके निर्माण में 33.22 करोड़ रुपए की लागत आई है। मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए कई सुविधाएं तैयार की गई हैं। मंदिर परिसर में वेद पाठशाला, छात्रावास, कमरे, कल्याणमंडपम एवं वहानमंडपम का निर्माण हुआ है। मंदिर के मुख्य गर्भ ग्रह में 8 फुट ऊंची भगवान वेंकेटेश्वर की मूर्ति प्रतिष्ठापित की गई है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1