जनवाणी ब्यूरो |
बलरामपुर: पचपेड़वा थाना क्षेत्र,भाभर रेंज में नेपाल बॉर्डर से सटा गांव मजगवा खुर्द में बुधवार के शायं 6:30बजे रामसनेही का आठ वर्षीय पुत्र संदीप घर के बाहर टहल रहा बाहर खंभे पर रोशनी जल रही थी। कुछ देर बाद लाइट चली गई, तभी अचानक एक जंगली जानवर ने संदीप पर हमला कर दिया। ग्रामीण लोग दौड़े तब तक देखा तेंदुआ अपने मुख में संदीप का गला दबाए जा रहा था। शोर सुनकर तेंदुआ जंगल में भाग गया, रामसनेही के परिवार वालों ने बच्चे को उठाया तो वह मृत हो चुका था,पूरे गांव में खबर फैल गया।
आदमखोर तेंदुआ पहले भी कई लोगो पर हमला कर चुका है। जिसमे एक बच्चे की जान भी जा चुकी है। इस घटना के बाद वन विभाग जंगल में पिंजड़ा रखवाया है, जिससे आदमखोर तेंदुआ को पकड़ा जा सके।