- नेशनल कन्या इण्टर कालेज खानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन किया गया
जनवाणी संवाददाता |
लक्सर: नेशनल कन्या इण्टर कालेज खानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत मंगलवार को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन किया गया।
आपके सितारे क्या कहते है देखिए अपना साप्ताहिक राशिफल 29 May To 04 June 2022
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की काउंसलर प्रियंका गरकोटि ने छात्रों को बताया कि इस दिन का उद्देश्य तम्बाकू सेवन के व्यापक प्रचार प्रसार और नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित करना है जो वर्तमान में दुनिया भर में हर साल 70 लाख से अधिक मौतों का कारण बनता है जिनमें से 8,90,000 गैर धूम्रपान करने वालों का परिणाम दूसरे नम्बर पर है।
कालेज प्रधानाचार्य डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्य राज्यों ने 1987 में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के लिये प्रस्ताव तैयार किया गया तथा 7 अप्रैल 1988 को इसे मनाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि तम्बाकू का सेवन करने से फेफडों का कैंसर, लिवर कैंसर, कोलन कैंसर, मुंह का कैंसर, बै्रस्ट कैंसर, हृदय रोग तथा डायबिटीज आदि जानलेवा बीमारियों का खतरा अत्यधिक बढ़ जाता है।
फार्मेसिस्ट महीपाल सिंह चौहान ने कहा कि तम्बाकू या इसके उत्पादों के उपभोग पर रोक लगाने या इस्तेमाल को कम करने के लिये आम जनता को बढावा और प्रोत्साहन देने के लिये पूरे विश्व भर में विश्य तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ ही विश्व स्तर पर तम्बाकू के उपभोग से बचाने के लिये सभी प्रभाव शाली कदम की वास्तविक जरूरत की ओर लोगों और सरकार का ध्यान खींचने के लिये इस दिवस का आयोजन किय जाता है।
विद्यालय के ड्राईंग टीचर मुकेश कुमार व कुशमणि चौहान के निर्देशन में इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमे जूनियर वर्ग में लक्ष्मी, हर्षित, अन्नू तथा सीनियर वर्ग में शिवानी सैनी, मांघी, निशा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। सविता धारीवाल व सुधा रानी के नेतृत्व में आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में शिवानी, परी, मनीषा तथा सीनियर वर्ग में वन्दना, मांघी, काजल को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।
इस अवसर पर समस्त छात्र/छात्राओं तथा शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की शपथ ग्रहण की तथा ब्लाक मुख्यालय पर जागरूकता रैली निकाली।
कार्यक्रम में आशा गीता, सोनिया, बबीता, आशा फेसिलिटेटर पिंकी देवी, ललित कुमार, ब्लाक लेवल एकाउन्टैन्ट आनन्द बर्थवाल, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर संजय रावत, सुरेशचन्द कवटियाल, बलराम गुप्ता, प्रमोद कुमार शर्मा,
रविन्द्र कुमार, मीनू यादव, पकंज कुमार, मिनाक्षी, पारस कुमार, विजय कुमार, गायत्री, सुलता देवी सिकदार, अंजुली गुप्ता, बबीता देवी, संजय गुप्ता, डॉ0 रजंना, नूतन, रूबी, अखिल वर्मा, सोमेन्द्र सिंह पंवार, अमित कुमार, विशाल कुमार, बृजपाल, अशोक कुमार, सुन्दर, आदि उपस्थित रहें कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी सुलता देवी सिकदार द्वारा किया गया।