Wednesday, October 1, 2025
- Advertisement -

आज होगी अन्नू की वतन वापसी, भव्य स्वागत की तैयारी

  • बहादरपुर गांव में अन्नू के स्वागत की तैयारी जोरों पर

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतने के बाद आज भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी की वतन वापसी होगी। इस अवसर पर अन्नू के पैतृक गांव में उसके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। परिजनों के साथ क्षेत्र के लोग भव्य स्वागत की तैयारी में लगे हुए हैं। बता दें कि बहादरपुर गांव निवासी अंतर्राष्ट्रीय भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में देख को कांस्य पदक दिलाया है।

जिससे उसके परिवार या गांव में ही नहीं पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। आज अन्नू रानी की बर्मिंघम से वतन वापस होनी है। अन्नू रानी के भाई उपेंद्र सिंह ने बताया कि वह दिल्ली आने के बाद सीधे अपने बहादरपुर गांव स्थित घर पर पहुंचेगी। अन्नू रानी के भव्य स्वागत की तैयारी की जार ही है। परिवार व ग्रामीणों के साथ क्षेत्र के लोग अन्नू रानी की तैयारी में लगे हुए हैं। तय समय के अनुसार आज सुबह करीब 11 बजे अन्नू रानी का बहादरपुर में आगमन होना है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

चमड़ा और सोना

एक बार एक संन्यासी ने राजा से कहा, ‘मुझे...

प्यार में कभी कभी ऐसा हो जाता है

खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों, इस दुनिया से...

एआई के दुरुपयोग को रोकना होगा

तकनीक का जितना फायदा नहीं होता उससे ज्यादा नुकसान...

चेतावनी है धरती का मौन विद्रोह

धरती की चुप्पी कभी साधारण नहीं होती। उसका मौन...
spot_imgspot_img