Thursday, April 24, 2025
- Advertisement -

Akshay Kumar: जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106वीं बरसी आज, अक्षय कुमार ने किया शहीदों को याद, लिखा-“न भूला गया, न माफ किया गया”

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। जलियांवाला बाग हत्याकांड की 106वीं बरसी पर पूरा देश उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है, जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी शहीदों को याद करते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक वीडियो साझा किया। इस वीडियो में लिखा था, “न भूला गया, न माफ किया गया।”

शहीदों को किया याद

अक्षय की यह पोस्ट जलियांवाला बाग की उस दुखद घटना को लेकर है, जब बैसाखी के दिन शांतिपूर्ण सभा में शामिल लोग ब्रिटिश सेना की क्रूरता का शिकार बने। इसमें सैकड़ों निर्दोष लोग मारे गए और हजारों घायल हुए। अक्षय ने अपने इस पोस्ट के जरिए न केवल शहीदों को याद किया, बल्कि आज की पीढ़ी को इतिहास के इस काले अध्याय से जोड़ने की कोशिश की है।

देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं अक्षय

अक्षय कुमार सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक ऐसा नाम हैं जो हमेशा देश और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाते आए हैं। चाहे उनकी फिल्में हों या फिर सोशल मीडिया पर उनके संदेश, वह देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं। जलियांवाला बाग की बरसी पर उनका यह वीडियो भी उसी जज्बे का हिस्सा है।

देशभक्ति से भरपूर है केसरी चैप्टर 2 का ये पहला ट्रैक

बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का पहला गाना ‘ओ शेरा (तीर ते ताज)’ 12 अप्रैल को रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। यह गाना न सिर्फ जोश और जुनून से भरपूर है, बल्कि इसमें देशभक्ति और वीरता की भावना भी बखूबी झलकती है। गाने ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है, और लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

‘केसरी चैप्टर 2’ में नजर आएंगे ये सितारे

‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म में माधवन नेविल मैककिनले की भूमिका में हैं, जबकि अनन्या पांडे दिलरीत गिल के किरदार में दिखेंगी। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Badshah: पहलगाम हमले से आहत बादशाह ने रोकी म्यूजिक लॉन्च, जताई संवेदना

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here