Monday, May 26, 2025
- Advertisement -

Latest Job: बैंक में इस पद पर नौकरी पाने के​ लिए आज आखिरी मौका,जल्दी से करें आवदेन, यहां जाने पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। नौकरी तलाश वालों के लिए बैंक क्षेत्र में मौका पाने का सुनहरा मौका है। बताया जा रहा है कि, बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB)  में आज मंगलवार 11 मार्च को अपरेंटिस अधिनियम 1961 के तहत अपरेंटिस पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएंगी। वहीं, इस अवसर को पाने वाले इच्छूक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान में कुल 4000 पदों पर ही फार्म भरा जाएगा। चलिए जानते हैं इस वेकेंसी के बारे में कुछ विशेष जानकारी…

पात्रता मापदंड

आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 1 फरवरी 2025 तक 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

रिक्ति विवरण

बैंक ऑफ बड़ौदा अपरेंटिस भर्ती 2025 के तहत विभिन्न श्रेणियों में कुल 4,000 पद उपलब्ध हैं। इनमें अनारक्षित (General) वर्ग के लिए 1,713 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 980 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 391 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 602 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 314 पद आरक्षित हैं।

आवेदन शुल्क

बैंक ऑफ बड़ौदा अपरेंटिस 2025 के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग है। बेंचमार्क विकलांगता (PwBD) वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और महिला उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये, जबकि सामान्य (General), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) उम्मीदवारों के लिए 800 रुपये निर्धारित किया गया है।

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं।
  • कैरियर टैब में “वर्तमान अवसर” विकल्प चुनें।
  • “प्रशिक्षु अधिनियम, 1961 के तहत प्रशिक्षुओं की नियुक्ति” के अंतर्गत “अभी आवेदन करें” पर क्लिक करें।
  • NATS पोर्टल पर पंजीकरण करें और इच्छित पद के लिए आवेदन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

MS Dhoni Retirement: धोनी ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, कहा-‘अभी फैसला लेने में लगेगा समय’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक...

Meerut News: विज्ञान केंद्र में कुंभाल कर लाखों का सामान चोरी, सोती रही पुलिस

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: लोहिया नगर के बिजली बंबा चौकी...
spot_imgspot_img