नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। श्रावण का पवित्र महीना चल रहा है। इस पवित्र महीने में भगवान शिव की कृपा पाने के लिए श्रद्धालु व्रत और जलाभिषेक करते है।
सनातन धर्म में सावन महीने में पड़ने वाले सोमवार का बहुत महत्व होता है और आज भगवान शिव के प्रिय माह का दूसरा सोमवार है। साथ ही आज सोमवती अमावस्या भी है। आज के दिन विधि-विधान से पूजा करने पर मनोकामना पूर्ण होती है। तो आइये जानते हैं पूजा-विधि के बारे में…
सोमवार व्रत की पूजा-विधि
सावन माह के दूसरे सोमवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर करके साफ कपड़े पहनें। पूजा घर में और घऱ के अन्य हिस्सों में भी गंगाजल छिड़कें इसके बाद सोमवार के व्रत का संकल्प लेकर दूध, दही, शहद जैसी चीजों के साथ शिवलिंग का अभिषेक करें।
उन्हें बेल पत्र, फल, फूल अर्पित करें। इस दौरान ओम नमः शिवाय का जाप करते रहें और भगवान शंकर का ध्यान करें। इसके बाद माता पार्वती की भी पूजा करें और सोलह शृंगार का सामान चढ़ाएं। इसके बाद शिव और पार्वती चालीसा का पाठ कर आरती करें।
इन मंत्रों का करें जाप
-
ऊं नम: शिवाय:
-
ऊं शंकराय नम:
-
ऊं महेश्वराय नम:
-
ॐ ईशानाय नम:
-
नमो भगवते दक्षिणामूर्त्तये मह्यं मेधा प्रयच्छ स्वाहा।
-
ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय ।
-
ॐ त्र्यम्बकाय नम:
ॐ नमः शम्भवाय च मयोभवाय च नमः शंकराय च मयस्कराय च नमः शिवाय च शिवतराय च।।
ईशान सर्वविद्यानाम् ईश्वर सर्व भूतानाम् ब्रह्मादीपते ब्रह्मनोदिपते ब्रह्मा शिवो अस्तु सदा शिवोहम।।
महामृत्युंजय मंत्र का करें जाप
“ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥”
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1