Sunday, April 27, 2025
- Advertisement -

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आज मुकाबला,एमवाईएस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा मैच

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज मंगलवार को (CSK) चेन्नई सुपर किंग्स और (PBKS) पंजाब किंग्स के बीच  (IPL 2025) आईपीएल 2025 का मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला मुल्लांपुर के एमवाईएस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई और पंजाब के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा। यह मैच स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देखा जा सकेगा। साथ ही मैच को ऑनलाइन जियोहॉटस्टार (JioHotstar) एप पर देखा जा सकता है।

टीमों के आंकड़े

चेन्नई और पंजाब के बीच अब तक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 16 मैच चेन्नई और 14 मैच पंजाब ने जीते हैं। पंजाब उन टीमों में से है जिसने चेन्नई को खूब तंग किया है। साल 2022 से दोनों के बीच पांच मैचों में पंजाब ने चार मैच जीते हैं। हालांकि, न्यू चंडीगढ़ यानी मुल्लांपुर में दोनों टीमें पहली बार भिड़ेंगी।

संभावित प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को यानसेन, अर्शदीप सिंह, लोकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल। हरप्रीत बराड़ इम्पैक्ट खिलाड़ी हो सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी/अंशुल कंबोज, खलील अहमद, मथीशा पथिराना। शिवम दुबे इम्पैक्ट प्लेयर हो सकते हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img