नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ बडे पर्दे पर आज रिलीज हो चुकी है। बताया जा रहा है कि, यह फिल्म 1919 के जालियांवाला बाग हत्याकांड के बाद एक एक अनकही स्टोरी लेकर पर्दे पर आई है। हालांकि, यह केसरी फिल्म से थोड़ी अलग है, क्योंकि इसमें कोई एक्शन या वॉर सीक्वेंस नहीं है। तो ऐसे में सबकी निगाहें इस चीज पर हैं कि, केसरी 2 दर्शकों को पंसद आएगी या नहीं?इसके लिए हमारी खबरों पर अपडेट रहें..
फिलहाल इतनी ही हुई कमाई?
‘केसरी 2’ ने पहले दिन 7.1 करोड़ रुपये की कमाई की। ‘केसरी’ के साथ तुलना की जाए तो ‘केसरी 2’ पहले दिन गुड फ्राइडे की छुट्टी होने के बावजूद उम्मीद के मुकाबले प्रदर्शन नहीं कर पाई। 2019 में रिलीज हुई ‘केसरी’ ने पहले दिन 21.06 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि, ‘केसरी 2’ पहले दिन की कमाई के बाद आगे कैसा प्रदर्शन करेगी, एक्सपर्ट से समझिए।
दर्शकों की प्रतिक्रियाएं?
दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में दर्शकों की प्रतिक्रियाएं मिश्रित रही हैं। कुछ दर्शकों ने अक्षय कुमार और आर. माधवन के प्रदर्शन की सराहना की है, जबकि कुछ ने फिल्म की गति और कथा पर सवाल उठाए हैं।
क्या है फिल्म की कहानी और कलाकार
‘केसरी चैप्टर 2’ 13 अप्रैल 1919 को हुए जालियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की कानूनी लड़ाई पर आधारित एक कोर्टरूम ड्रामा है। यह फिल्म रघु पलात और पुष्पा पलात की किताब ‘द केस दैट शुक द एम्पायर’ से प्रेरित है। कहानी वकील सी. शंकरन नायर (अक्षय कुमार) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो इस नरसंहार के लिए ब्रिटिश सरकार को जिम्मेदार ठहराने के लिए कोर्ट में लड़ते हैं। फिल्म में अक्षय के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं।