Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeNational Newsआज पीएम मोदी भारत की पहली ‘वॉटर मेट्रो रेल सेवा’ का करेंगे...

आज पीएम मोदी भारत की पहली ‘वॉटर मेट्रो रेल सेवा’ का करेंगे लोकार्पण

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल में भारत की पहली ‘वॉटर मेट्रो रेल सेवा’ का लोकार्पण करेंगे। यह सेवा कोच्चि और आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ेगी। यह सेवा उन शहरों के लिए उपयोगी होगी जहां पारंपरिक मेट्रो रेल में कई बाधाएं हैं। मेट्रो के लिए बैटरी से चलने वाली हाइब्रिड बोट्स का इस्‍तेमाल किया जाएगा।

  • वॉटर मेट्रो पर सफर के लिए न्यूनतम किराया 20 रुपये है। बता दें, जो लोग नियमित यात्री होंगे वह बस या लोकल ट्रेन की तरह साप्ताहिक और मासिक पास भी ले सकते हैं। इतना ही नहीं यात्री कोच्चि मेट्रो ट्रेन और वॉटर मेट्रो में एक ही स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल कर सफर कर सकेंगे। टिकट बुक करने के लिए आप कोच्चि वन ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • वॉटर मेट्रो वातानुकूलित होगी। रोजाना 15 मिनट के अंतराल पर 12 घंटे तक सेवाएं दी जाएंगी। शुरुआत में 23 बोट्स और 14 टर्मिनल के साथ इसकी शुरुआत होगी। हर एक मेट्रो में 50 से 100 यात्री सवारी कर सकते हैं।

  • केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया है कि प्रोजेक्‍ट को 1,136.83 करोड़ रुपये की लागत से शुरू किया जाएगा। इस प्रोजेक्‍ट को केरल सरकार और जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू फंडिंग देगा।

  • कोच्चि वाटर मेट्रो शहर और उसके आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ेगी। इसमें 78 इलेक्ट्रिक बोट और 38 टर्मिनल होंगे। प्रोजेक्‍ट के पहले चरण के रूप में सेवा जल्द ही हाईकोर्ट-वाइपिन टर्मिनलों से व्याटिला-कक्कनाड टर्मिनलों तक शुरू होगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments