नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज मंगलवार को शेयर मार्केट में तेजी दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि, आज बाजारों में बढ़ोत्तरी देखी गई है। जिसमें सेंसेक्स 392.89 अंक उछलकर 66,559.82 पर पहुंच गया। निफ्टी 118 अंक चढ़कर 19,849.75 पर रहा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, विप्रो, बजाज फिनसर्व और टाइटन के शेयर लाभ में रहे।
एचडीएफसी बैंक के जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए 16,811 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज करने की जानकारी देने के बाद उसके शेयर ने करीब एक प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार किया।