Saturday, July 26, 2025
- Advertisement -

19 दुकानों पर छापेमारी की 47 नमूने लिए

  • कीटनाशी गोदामों पर स्टॉक पंजिका मिली अपूर्ण

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: जिला कृषि अधिकारी व जिला उद्यान अधिकारी ने कीटनाशी गोदामों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान करीब छह गोदाम स्वामियों की स्टॉक पंजिका अपूर्ण मिली। गोदाम स्वामियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। वहीं 19 दुकानों पर छापेमारी के दौरान करीब 47 नमूने लेकर जांच को भेजे गए।

शासन के निर्देश एवं डीएम के आदेश के क्रम में कीटनाशी विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों व गोदामों में छापामार कार्यवाही की गई। डा. अवधेश मिश्र जिला कृषि अधिकारी व जितेंद्र कुमार जिला उद्यान अधिकारी की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। छापामार कार्यवाही के दौरान बिक्री केन्द्रों के अभिलेखों की जांच की गयी तथा कीटनाशी स्टॉक का मिलान किया गया।

26 7

इस कार्यवाही के दौरान 19 दुकानों का निरिक्षण किया गया। वहीं 22 कीटनाशी रसायनो, 22 बीज एवं 03 उर्वरक के नमूने लिए गए। छापामार कार्यवाही के समय स्टॉक पंजिका अपूर्ण होने के कारण मै. किसान सेवा केंद्र पेंदा, चौधरी बीज भंडार पेदा, खान खाद एवं बीज स्टोर किरतपुर, किसानो एग्री एंड एग्री बिजनेस सेंटर किरतपुर, इंडियन इंटरप्राइजेज भनैरा एवं किसान बीज भंडार भनैरा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उक्त निरिक्षण के समय बिक्री केन्द्रों पर अन्य कोई अनियमितता नहीं पायी गयी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मल्टी टैलेंटेड हैं मैडोना

1 अक्टूबर 1992 को जन्मी मैडोना सेबेस्टियन साउथ फिल्म...

आदित्य श्रीवास्तव को ‘सत्या’ से मिली पहचान

छोटे पर्दे के सबसे ज्यादा पॉपुलर क्राइम शो 'सीआईडी'...

‘अक्का’ के जरिये होगा कीर्ति सुरेश का ओटीटी डेब्यू

तमिल, मलयालम और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में जाना-माना नाम...

‘किस किस को प्यार करूं 2’ में नजर आएंगी जेमी लिवर

19 अक्टूबर 1987 को कॉमेडियन और अभिनेता जॉनी लिवर...
spot_imgspot_img