Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsBijnorमहिला श्रमिकों से अपराध पर भट्टा स्वामियों पर होगी कार्रवाई-एसपी

महिला श्रमिकों से अपराध पर भट्टा स्वामियों पर होगी कार्रवाई-एसपी

- Advertisement -
  • राजपत्रित अधिकारी, राजस्व अधिकारी व थाना प्रभारियों को कार्रवाई करने के निर्देश

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: ईंट भट्टों पर महिला श्रमिकों के साथ अगर कोई अपराध होगा तो उसकी जबावदेही भट्टा स्वामियों की होगी। स्वामियों को ईंट भट्टे पर महिला श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी, नही तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एसपी डा.धर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में ईंट भट्टा अपराध का केंद्र बन चुके है।

इसी के मद्देनजर शासन ने ईंट भट्टों की महिला श्रमिकों की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इस दौरान राजपत्रित अधिकारी, राजस्व अधिकारी व थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में बने ईंट भट्टों पर जाकर वहां सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे और साथ ही महिला श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करेंगे।

इसके लिए ईंट भट्टा स्वामी महिला की सुरक्षा के लिए पर्याप्त इंतेजाम करने होंगे। भट्टों पर रात्रि में प्रकाश की उचित व्यवस्था हो इसका भी ध्यान रखना होगा। उनके आवास व्यवस्थित हो। भट्टे पर रात्रि में अवैध शराब न बन पाएं, इसका ख्याल रखना होगा। किसी भी भट्टे पर अगर लापरवाई बरती गई तो भट्टा स्वामी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments