Wednesday, May 14, 2025
- Advertisement -

भोजन प्रतियोगिता में खुशी, मोनिका, पारुल व काजल अव्वल

  • विवेक कॉलेज में भोजन उत्सव प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जनवाणी ब्यूरो |

बिजनौर: विवेक कालेज में भोजन उत्सव प्रतियोगिता में खुशी, मोनिका, पारुल व काजल अव्वल रहे। विवेक कॉलेज आफ एजुकेशन के गृह विज्ञान विभाग में मगंलवार को गृह विज्ञान के विद्यार्थियों द्वारा भोजन उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उददेश्य कोविड 19 के समय में किस प्रकार लोग अलग-अलग खाद्य पदार्थों का उपयोग करके कोरोना से बचाव कर सकते है और स्वस्थ जीवन जी सकते है रहा।

कार्यक्रम में छात्राओं  ने मुख्य अतिथियों के समक्ष छह मुख्य प्रकार के नाश्ते, 16 मुख्य प्रकार के हलवे, 16 प्रकार की इडली को प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर खुशी अग्रवाल तथा मोनिका रहे, द्वितीय स्थान पर पारुल व काजल रहे तथा तृतीय स्थान पर पायल व प्रियंका अग्रवाल रहे। इस अवसर पर विभाग की छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जागरूकता पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गये।

कार्यक्रम में नजीबाबाद से सखी धामपूर से स्वस्ति एनजीओ भी जुडे। कार्यक्रम का शुभारंभ डा. राखी, वन्दना त्यागी, मन्जु सिंह, प्रवेशिका राजपूत, विनिता राजपुत तथा आशु राणा, अन्जु वशिष्ठ, प्रतिमा गर्ग, पारूल शर्मा, शिखा गोयल कॉलेज सचिव दीपक मित्तल तथा कोषाध्यक्ष डीके अग्रवाल कॉलेज की प्रचार्या डॉ. दीप्ति डिमरी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में लाईनेस मैन्स कल्ब बिजनौर द्वारा भी छात्राओं को सम्मानित एवं पुरुस्कृत किया गया। जिसमें कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष प्रेरणा वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रवक्ता राशि मिश्रा तथा ऐना चौधरी ने विद्यार्थियों का मार्ग दर्शन किया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Shamli News: पाकिस्तान से जासूसी के आरोप में कैराना निवासी युवक पानीपत में गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |कैराना: पानीपत के सेक्टर 29 पुलिस में...

Share Bazar में तेजी की वापसी, Sunsex 281 अंक और Nifty 96 अंक चढ़ा,पढ़ें पूरी रिपोर्ट

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Alert: Google Chrome यूजर्स के लिए खतरे की घंटी, CERT-In ने दी हाई अलर्ट की चेतावनी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

PAK सीमा में फंसे BSF जवान की सकुशल वापसी, 504 घंटे बाद रिहा हुआ पीके साहू

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: पंजाब के फिरोजपुर में भारत-पाक...
spot_imgspot_img