Saturday, April 19, 2025
- Advertisement -

हास्य शायर हाजी अरमान स्योहारवी का इंतेकाल

  • शायर व समाजसेवियों ने किया शोक प्रकट, परिवार को दी सांत्वना

जनवाणी संवाददाता |

स्योहारा: हास्य शायर हाजी अरमान स्योहारवी का लंबी बीमारी के बाद इंतेकाल हो गया है। उनके निधन पर शायरों व स्थानीय समाजसेवियों में शोक की लहर दौड़ गई। उन्होने शोक प्रकट किया।

देश के नामवर हास्य शायर हाजी अरमान स्योहारवी (70वर्ष) की लम्बी बीमारी के चलते मौत हो गई। यू तो उर्दू अदब की इस बस्ती ने दर्जनों शायरों को जन्म दिया और बुलन्दियों पर पहुंचाया है। ऐसे ही शायरों में नगर के मोहल्ला माहिगिरान में अब्दुल्लाह माहिगिरा के घर में 1950 में जन्मे हाजी अरमान बाल अवस्था से निकल कर टेलर का काम सींखा। अपनी टेलरिंग की दुकान खोलकर अपने परिवार को पालने लगे। यही से उनका शायरी का सफर शुरु हुआ और लगातार जारी रहा।

उन्होंने मुशायरों में पढ़े कलामों से लोगों की खूब वाहवाही लूटी। ऐसे ही हास्य कलामों में ‘देखा नहीं मैने तुझे एक जमाने से, छत पे तू आजा गौरी चाँद के बहाने से’, ‘खट्टी खट्टी दुनिया में मीठे मीठे तुम हो, तुमसे कहा है मैने तुम कहा गुम हो’ जैसे और भी अनेकों शेर आज भी जिंदा है। उनकी मौत पर शायर माहिर स्योहारवी, निसार मंजर, पैकर स्योहारवी, वरिष्ठ समाजसेवी डा़ मनोज वर्मा, डा़ आसिफ अख्तर, हाजी अनवार जमाल, पूर्व सीओ इकबालुजम्मा, विधायक हाजी नईमुलहसन, मेजर रईस चौधरी, बसपा नेता आदिल चौधरी, डा़ तफज्जुल अहमद, हाजी जमील अहमद, डा़ रईस चौधरी, नगर चेयरमैन अख्तर जलील, नजीबुलहसन, डा़ नेपाल सिंह, हाफिज शमीम अहमद, आमिर उमर, बरामुद्दीन अंसारी आदि ने शोक प्रकट किया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Earthquake: अफगानिस्तान से लेकर Delhi-NCR तक महसूस हुए भूकंप के तेज झटके,5.8 रही तीव्रता

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: आज शनिवार को अफगानिस्तान में...
spot_imgspot_img