Friday, May 23, 2025
- Advertisement -

फटी पाइप लाइन, अहमद रोड पानी-पानी

  • पीडब्ल्यूडी की टीम की लापरवाही से पानी की सप्लाई के लिए बिछाया गया पाइप हुआ क्षतिग्रस्त, पानी में गिरे वाहन चालक

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: शुक्रवार शाम लोक निर्माण विभाग की ओर से की जा रही नाला निर्माण की खुदाई के दौरान पेयजल के लिए बिछाई गई लाइन का पाइप फट गया। जिसके कारण जिला अस्पताल के सामने अहमद रोड पर दूर तक जल ही जल हो गया। पाइप लाइन फटने की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम के जलकल विभाग ने पानी की सप्लाई बंद कराई। इस दौरान अहमद रोड पर हजारों लीटर पानी फैल गया।

घंटाघर से छतरी वाले पीर को आने वाले अहमद रोड पर जिला अस्पताल स्थित है। इस रोड पर काफी समय से जलनिकासी और जर्जर रोड के निर्माण की मांग की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार शाम को लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार की टीम नाला निर्माण के लिए जेसीबी मशीन के जरिये खुदाई का काम कर रही थी। इसी दौरान टीम की लापवाही के चलते पानी की सप्लाई के लिए बिछाई गई लाइन का पाइप फट गया।

पाइप फट जाने के कारण तेजी के साथ समूचे क्षेत्र में पानी फैलने लगा। नगर निगम के जलकल विभाग को इसकी जानकारी मिलने में करीब एक घंटे का समय लग गया। इस दौरान हजारों लीटर पानी बहकर अहमद रोड पर हर तरफ फैल गया। क्षेत्र के दुकानदार मोहम्मद तैयब, मोहम्मद जीशान, नेशनल लाइट हाउस के मालिक राजा, नेशनल फ्लावर डेकोरेशन के मालिक मोहम्मद इरफान और मोहम्मद आसिफ आदि ने बताया कि अहमद रोड पर पहले से ही रास्ता खराब होने जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं।

05 10

जिसके कारण आए दिन ई-रिक्शा और दुपहिया वाहन पलटने की घटनाएं होती रहती हैं। शुक्रवार को भी पांच ई-रिक्शा पलट दी घटना हुई, जिसमें स्कूली बच्चे भी गिरकर घायल हो गए। पानी के बहने के बाद इस रोड पर वाहनों का गुजरना दुश्वार हो गया, और समाचार भेजे जाने तक अहमद रोड पर जाम की स्थिति बनी हुई थी। जलकल विभाग के जेई दुष्यंत कुमार ने बताया कि पाइप फटने की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को बंद करा दिया गया है।

गौरतलब है कि पांच दिन के भीतर पानी की सप्लाई के लिए बिछाई गई पाइप लाइन फटने की यह दूसरी घटना है। बीते सोमवार को जल निगम की ओर से सूरजकुंड क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने के दौरान खुदाई करने वाली मशीन से यहां बिछी पेयजलापूर्ति की लाइन फट गई थी। जिसके कारण पूरे क्षेत्र में जल ही जल भर गया था। बाद में इस पानी को नाले में गिराने के लिए रास्ता बनाया गया। इस घटना के कारण जहां हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया, वहीं तीन दिन तक आर्यनगर क्षेत्र की जलापूर्ति बाधित रही थी।

उखड़ा नाला भी खतरनाक

घंटाघर रोड स्थित जिला अस्पताल के सामने अहमद रोड पर नगर निगम द्वारा नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। जोकि अभी तक अधर में ही लटका हुआ है। शुक्रवार को फटी पानी की पाइप लाइन से निर्माणाधीन नाला और सड़क एक हो गई। लोगों को यही नहीं पता चल पाया कि सड़क और निर्माणाधीन नाला कहा पर है। जिसको लेकर नागरिक खतरे में रहे, क्योंकि नाला निर्माण कार्य के चलते सरिए भी नाले से बाहर निकले हुए थे। यदि कोई वाहन चालक नाले में गिर जाता तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, लेकिन नगर निगम प्रशासन लापरवाह बना हुआ है। जिसको लेकर स्थाई लोगों में आक्रोश बना हुआ है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: शेरकोट में महिला की मौत: पति पर हत्या का आरोप

जनवाणी संवाददाता |शेरकोट: गांव मंघोरा में एक महिला की...

Bijnor News: महिला अस्पताल में बच्चा बेचने के प्रकरण में जांच को पहुंचे सीएमओ

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: नजीबाबाद के महिला चिकित्सालय में नवजात...
spot_imgspot_img