Friday, May 23, 2025
- Advertisement -

तीन दिन का अल्टीमेटम देकर व्यापारियों ने समाप्त किया धरना

  • शिव सेवा सनातन मंडल ने सीएम के नाम ज्ञापन एडीएम को सौंपा

जनवाणी संवाददाता |

कैराना: दो प्राचीन मंदिरों में चोरी की घटनाओं के बाद कैराना में तीन दिन तक चला धरना-प्रदर्शन तीन दिन के अल्टीमेटम के साथ ही समाप्त हो गया। तीन दिनों से बाजार बंद कर व्यापारी व नागरिक धरना प्रदर्शन कर रहे थे। सीओ और इंस्पेक्टर को हटाने की मांग कर रहे थे। यहां तक कि सांसद के लापता के पोस्टर तक सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। कई जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी की गई लेकिन बुधवार को एकाएक धरना समाप्त कर दिया गया। मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सैंपा गया जिसके बाद चोरियों के खुलासे को तीन दिन का अल्टीमेटम देकर धरना समाप्त कर दिया गया।

कैराना के प्राचीन बाला सुंदरी देवी मंदिर में 22 अगस्त की रात में चोरों ने गेट उखाड़कर व ताले तोड़कर सोने-चांदी के मुकुट एवं छत्र चोरी कर लिए थे। इस घटना का खुलासा भी नहीं हुआ था कि 29 अगस्त को दिनदहाड़े चोरों ने कुछ ही दूरी पर स्थित प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर में धावा बोल दिया था। जहां से शिवलिंग का शेषनाग व चांदी का एक छत्र चोरी कर लिया था। घटना से श्रद्धालुओं व व्यापारियों में भारी आक्रोश फैल गया था। इसके बाद एक पुलिस अधिकारी पर घटनास्थल पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए चौक बाजार में धरना शुरू कर दिया गया था। साथ ही बाजारों में दुकानों को भी बंद करा दिया गया था। बुधवार को तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। बाजारों में अधिकतर दुकानें बंद रही। बुधवार को धरने में पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम हम सब एक है, एकुजटता के साथ लड़ाई लड़ेंगे। भाजपा नेता अनिल चौहान ने कहा कि प्रशासन बात करना चाहता है, लेकिन डर रहा है। पुलिस का रवैया खराब है। वहीं कांधला व्यापार मंडल के पदाधिकारियों तथा भाकियू नेता कुलदीप पंवार ने अजीत निर्वाल, इमरान एडवोकेट व आमिर अली आदि के साथ धरनास्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया। कुलदीप पंवार ने कहा कि नशे का कारोबार चरम पर हैं।

दोपहर करीब दो बजे धरनास्थल पर एडीएम संतोष कुमार सिंह, एएसपी ओपी सिंह, एसडीएम शिवप्रकाश यादव व सीओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना पहुंचे। जहां शिव सेवा सनातन मंडल के बैनर तले मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन पत्र एडीएम को सौंपा गया। उन्होंने प्रशासन को घटनाओं के खुलासा करने व अभद्रता करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए तीन सितंबर तक का समय दिया है। चेताया है कि यदि कोई कार्यवाही नहीं हुई, तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इस दौरान पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन, भाजपा नेता अनिल चौहान, ब्लॉक प्रमुख हर्षल चौधरी, उप्र उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित गोयल, व्यापार मंडल के दोनों गुटों के नगर अध्यक्ष विपुल कुमार जैन, अनिल कुमार गुप्ता, सरार्फा यूनियन अध्यक्ष राकेश वर्मा, शगुन मित्तल एडवोकेट, यश अग्रवाल, मानस सिंघल, इंतजार उर्फ शब्बू आदि मौजूद रहें।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: शेरकोट में महिला की मौत: पति पर हत्या का आरोप

जनवाणी संवाददाता |शेरकोट: गांव मंघोरा में एक महिला की...

Bijnor News: महिला अस्पताल में बच्चा बेचने के प्रकरण में जांच को पहुंचे सीएमओ

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: नजीबाबाद के महिला चिकित्सालय में नवजात...
spot_imgspot_img