- सकारात्मक पहल: व्यापारियों की भारत माता के लाल शहीद मेजर केतन को श्रद्धांजलि
- सोमवती अमावस्या के दिन शहीद मेजर केतन शर्मा के नाम से बनाया शहीद चौक
जनवाणी संवाददाता |
कंकरखेड़ा: भारत माता के लाल श्रद्धापुरी सेक्टर-चार निवासी शहीद मेजर केतन शर्मा की आने वाली 17 जून को पुण्यतिथि है। इस 17 जून को मेजर केतन शर्मा को शहीद हुए तीन वर्ष हो जाएंगे। सरकार ने शहीद मेजर केतन शर्मा के नाम से पार्क बनाने, सड़क का नामकरण करने और शहीद द्वार बनाने सहित कई घोषणाएं की थी।
लेकिन अभी कोई भी घोषणा पूरी हो नहीं हो सकी। जिसको लेकर परिजनों में रोष है। सरकार और जनप्रतिनिधि द्वारा इस अनदेखी को दूर करने के लिए व्यापारियों ने दैनिक जनवाणी के माध्यम से खुद ही बीड़ा उठाने का संदेश दिया था। अब सोमवती अमावस्या को श्रद्धापुरी फेस वन सेक्टर वन के चौपला को अमर शहीद मेजर केतन शर्मा चौक नाम देकर व्यापारियों ने पहली श्रद्धांजलि दी हैं।
श्रद्धापुरी सेक्टर-चार निवासी मेजर केतन शर्मा पुत्र रविंद्र शर्मा 17 जून 2019 को आतंकियों से हुई मुठभेड़ में कश्मीर के अनंतनाग जिले में बहादुरी से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। 18 जून को भारत माता के वीर सपूत का पार्थिव शरीर मेरठ पहुंचा था। यहां हजारों की संख्या में राष्ट्र प्रेमी पुलिस और प्रशासन सहित सभी जनप्रतिनिधि शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे। सरकार ने उस दौरान शहीद मेजर केतन शर्मा के नाम से खिर्वा रोड का नामकरण शहीद के नाम पर करने, पार्क बनाने, शहीद द्वार बनाने और शहीद की मूर्ति लगाने का आश्वासन दिया था।
शहीद के परिजनों का कहना है कि 3 साल में श्रद्धापुरी सेक्टर 4 वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने काफी प्रयास किया, लेकिन कोई भी घोषणा पूरी नहीं हो सकी। इसके बाद शहीद मेजर केतन शर्मा के पिता और ताऊ अशोक शर्मा ने भी सभी अधिकारियों को लिखित में शिकायत देकर घोषणाएं पूरी करने की मांग की। लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हो सकी तब वह थक हार कर घर बैठ गए।
खिर्वा रोड के व्यापारियों ने लगाया अमर शहीद का बोर्ड
व्यापारियों का कहना है अमर शहीद मेजर केतन शर्मा के लिए सरकार भले ही तीन साल बीतने के बाद भी अपनी घोषणा पूरी नहीं कर सकी। लेकिन व्यापारियों के दिलों में शहीद मेजर केतन शर्मा के लिए महत्वपूर्ण स्थान है। मेजर केतन शर्मा हम सबके गौरव है। उन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए। दुश्मनों को धूल चटाते हुए शहीद हुए हैं।
व्यापारी भावना टेंट दुकान के मालिक गोपाल कुमार ने बताया कि श्रद्धापुरी फेस वन सेक्टर एक के चौपले को अब से अमर शहीद मेजर केतन शर्मा चौक के नाम से जाना जाएगा। इस दौरान व्यापारियों ने भारत माता के जयकारे लगाए और शहीद मेजर केतन शर्मा अमर रहे के नारे लगाए। व्यापारियों ने इसके बाद राहगीरों को प्रसाद के रूप में शरबत का वितरण किया।
इस अवसर पर गोपाल कुमार, बिल्लू सरदार, पूर्व सैनिक हयात सिंह मेहता, आलोक गौतम, प्रदीप पवार, रिटायर दरोगा ब्रह्मपाल सिंह, संजय शर्मा, इंद्रजीत पवार, सोनू पवार, गुल मेहर, डॉक्टर संजीव, विशाल मास्टर, संजीव तेवतिया और विजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।
पुण्यतिथि पर व्यापारी करेंगे रोड का नामकरण
सोमवार को खिर्वा रोड के व्यापारियों ने श्रद्धापुरी फेस वन सेक्टर एक के चौपले का नाम अमर शहीद मेजर केतन शर्मा रख दिया। इसके लिए व्यापारियों ने डिवाइडर के बीच में बोर्ड भी लगाया। व्यापारियों का कहना है कि शहीद मेजर केतन शर्मा की 17 जून को पुण्य तिथि है। इस पुण्य तिथि के अवसर पर शिव चौक पर एक बोर्ड लगाया जाएगा।
जिस पर खिर्वा रोड के स्थान पर अमर शहीद मेजर केतन शर्मा मार्ग लिखा जाएगा। उसी दिन से इस मार्ग को शहीद मेजर चेतन शर्मा मार्ग के नाम से संबोधित किया जाने लगेगा। व्यापारियों के इस कार्यक्रम में शहीद के परिजनों को भी बुलाया जाएगा।