Wednesday, May 21, 2025
- Advertisement -

यातायात माह: नो एंट्री जोन में बैक गेयर में दौड़ रहे ई-रिक्शा

  • आए दिन हो रहे हादसों में अब तक कई राहगीर घायल
  • बेगमपुल के व्यापारियों की अधिकारियों से कार्रवाई की मांग

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: यातायात माह चल रहा है और बेगमपुल चौराहा व आसपास का 500 मीटर का इलाका नो एंट्री जोन घोषित किया गया है, इसका कितना पालन किया जा रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बेगमपुल सोतीगंज चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस का भारी अमला होते हुए भी ई-रिक्शा चालक बैक गेयर डालकर ई-रिक्शा दौड़ा रहे हैं। इनकी चपेट में आकर अब तक करीब दर्जन भर राहगीर घायल हो चुके हैं।

बेगमपुल व्यापार संघ के अध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि इनको अनेक बार रोकने का प्रयास किया गया, मना भी किया गया कि नो एंट्री जोन है यहां इस प्रकार से अंधाधुंध ई-रिक्शा ना दौड़ाई जाए, लेकिन इसके बावजूद कुछ सुनने या समझने को तैयार नहीं है। नो एंट्री जोन में ई-रिक्शाओं की भरमान और उल्टी सीधी ड्राइविंग की शिकायत एसएसपी व एसपी टैÑफिक से भी किए जाने की जानकारी अमित शर्मा ने दी है।

उन्होंने बताया कि नो एंट्री होते हुए भी अवैध ई-रिक्शाओं का इस इलाके में राज है। यहां तक कि बेगमपुल चौराहे पर भी इनको देखा जा सकता है। इनको टैÑफिक पुलिस की कार्रवाई का भी कोई खौफ नहीं रह गया लगता है। इनकी वजह से पीएल शर्मा रोड, बेगमबाग, सोतीगंज, सदर बाजार, आबूलेन इलाके में रहने वाले पहले से ही परेशान हैं।

बिजली बंबा बाइपास पर 5 से 11 बजे तक नो एंट्री

बिजली बंबा बाइपास पर जाम की समस्या को देखते हुए शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक हैवी वाहनों के लिए नो एंट्री लागू कर दी गयी है। रविवार को ट्रैफिक पुलिस ने यहां नई व्यवस्था लागू कर दी। प्रभारी निरीक्षक ट्रैफिक विनय शाही ने बताया कि वाहनों के दबाव को देखते हुए बिजली बंबा बाइपास पर भारी वाहनों के लिए वन वे लागू किया गया है। दिल्ली रोड से कोई भी भारी वाहन शाम 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक बिजली बंबा बाइपास की तरफ प्रवेश नहीं कर सकेगा। इसके लिए यहां टीएसआई व ट्रैफिक कांस्टेबल तैनात कर दिए गए हैं।

क्योंकि ऐसे वाहन मोहिउद्दीनपुर से होकर हापुड़ रोड पर निकलेंगे। इसलिए कोशिश यही की जा रही है कि उससे पहले ही भारी वाहनों को डायवर्ट कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि हापुड़ रोड से दिल्ली रोड की तरफ भारी वाहन आ सकेंगे। इन वाहनों को रोका नहीं जाएगा। कभी कभी नूरनगर पुलिया से भी भारी वाहन बिजली बंबा बाइपास पर निकल आते हैं। इसको देखते हुए वहां ट्रैफिक कांस्टेबल लगा दिए गए हैं।

यह कांस्टेबल जुर्रानपुर फाटक की तरफ भारी वाहनों को जाने नहीं देंगे और दिल्ली रोड की तरफ निकाल देंगे। एसपी टैÑफिक राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि बिजली बंबा बाइपास पर भारी वाहनों के लिए वन वे की व्यवस्था लागू कर दी गई है। जब तक वाहनों का दबाव रहेगा, तब तक शाम पांच बजे से रात 11 बजे तक दिल्ली रोड की तरफ से कोई वाहन बिजली बंबा बाइपास नहीं आ सकेगा।

बगैर फिटनेस वाली गाड़ियों पर शिकंजा

टैÑफिक पुलिस ने यातायात माह में बगैर फिटनेस के सड़कों को रौंदने वाले गाड़ियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ऐसी गाड़ियां सीज की जा रही हैं। प्रभारी निरीक्षक ट्रैफिक विनय शाही और एआरटीओ राजेश कर्दम रविवार को दलबल के साथ हापुड़ अड्डा चौराहे पर पहुंचे और बिना फिटनेस दौड़ रहे ई-रिक्शा को पकड़कर सीज करना शुरू कर दिया। यहां से टीम सीधे भैंसाली डिपो पहुंची। यहां भी वाहन जब्त करने शुरू किए तो खलबली मच गयी।

करीब दो घंटे तक ट्रैफिक व आरटीओ के अफसरों ने अभियान चलाया। प्रभारी निरीक्षक विनय शाही ने बताया कि संयुक्त अभियान में 60 ई-रिक्शा व टेंपो सीज कर कब्जे में लिए गए हैं। 30 से ज्यादा चालान भी हुए हैं और काफी को चेतावनी देकर भी छोड़ा गया है। दो दिन बाद दोबारा अभियान चलेगा। इसी तरह टीमें बिना रूट आवंटित कराए घूम रहे ई-रिक्शा चालकों पर शिकंजा कसेगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: HIIMS अस्पताल पर किडनी ठीक करने के नाम पर पच्चीस लाख की ठगी का आरोप

जनवाणी संवाददाता |जानी खुर्द: चौधरी चरण सिंह कावड़ मार्ग...

Meerut News: तिरंगा यात्रा में बोले-भाजपाई भारतीय सेना पर गर्व

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: राष्ट्र प्रेमी नौजवानों ने माता बहनों...
spot_imgspot_img