Tuesday, April 15, 2025
- Advertisement -

यातायात पुलिस ने नवंबर माह में 17017 पर की चालानी कार्रवाई

  • 5817 चालकों ने बिना हेलमेट लगाये दौड़ाये दुपहिया वाहन
  • 1749 लोग बिना डीएल के सड़कों पर दौड़ा रहे थे वाहन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: यातायात पुलिस सड़कों पर चलने वाले नागरिकों को चाहे ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए लाख अभियान चलाये। लेकिन हकीकत ये है कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करने के बजाय इनकी धज्जियां उड़ाने में ज्यादा व्यस्त हैं। सड़कों पर चलने वाले इस तरह के लोगों को न तो अपनी चिंता है।

न ही अन्य लोगों की सुरक्षा का ख्याल। यही वजह है कि इनकी अनदेखा करना लोगों को अपनी जान गंवाना पड़ रहा है। यातायात माह के चलते सबसे ज्यादा दुपहिया वाहनों पर चलने वाले बिना हेल्मेट लगाये पांच हजार से ज्यादा लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई। वहीं आईटीएमएस व जेब्रा क्रॉसिंग पर आठ हजार से ज्यादा लोगों ने उल्लंघन किया।

ट्रैफिक पुलिस हर वर्ष की भांति यातायात नवम्बर माह अभियान चलाती है। जिसका उद्देश्य है कि सड़कों पर लोगों की जान की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना आ जाये। लेकिेन लोग ट्रैफिक पुलिस की अनदेखी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

23 10

यही कारण है कि नवम्बर माह के चलते ट्रैफिक पुलिस ने 17017 चालान किये। जिसमें हजारों लोगों को अपनी ट्रैफिक निमयों की अनदेखी करना महंगा पड़ा। लोगों पर लाखों रुपये का अर्थदंड लगाया गया। इस तरह से ट्रैफिक पुलिस ने यातायात अपराध करने पर विभिन्न स्तर पर चालानी कार्रवाई की गई।

बिना हेलमेट 5817

बिना आरसी 81

बिना डीएल 1749

नियमों का उल्लंघन 1491

तीन सवारी 514

नो पार्किंग 579

दोषपूर्ण नंबर प्लेट 614

बिना सीट बेल्ट 338

मोबाइल फोन का प्रयोग करना 33

तेजगति से वाहन चलाना 103

मौके पर प्रदूषण प्रस्तुत न करना 664

दिशा निर्देशों का न मानना 807

शराब के नशे में 21

गलत दिशा में 200

लालबत्ती पर आईटीएमएस 5389

जेब्रा क्रॉसिंग 3000

यातायात माह में 17017 चालान काटे गये। ट्रैफिक पुलिस हमेशा यही चाहती है कि लोग ट्रैफिक नियमों का पूर्णत सही तरीके से पालन करें। सही तरह से नियमों का पालन किया जायेगा तो सड़क दुर्घटना होने से बचा जा सकता है। -जितेन्द्र श्रीवास्तव, एसपी ट्रैफिक, मेरठ

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Weather: दिल्ली समेत इन राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, कुछ इलाकों में बारिश के आसार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Vaishakh Maas 2025 : वैशाख माह में करें ये उपाय, होगा सभी समस्याओं का समाधान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: मुंडाली में घुड़चढ़ी में विवाद पर युवक की चाकू घोंपकर हत्या

जनवाणी संवाददाता |मुंडाली: बढ़ला कैथवाड़ा में घुड़चढ़ी के दौरान...
spot_imgspot_img