- दर्दनाक हादसे में उकिसया गांव के पांच व किनौनी के एक व्यक्ति की हुई थी मौत
जनवाणी ब्यूरो |
रोहटा: राजस्थान के सुजानगढ के पास हुए दर्दनाक हादसे में रोहटा के उकसिया के गांव के पांच लोगों की मौत होने के बाद किसी ने भाई तो किसी ने बेटा तो वहीं किसी ने मां भी खोई कोई कुल मिलाकर तीन परिवार एक तरह से अनाथ हो गए। यह बेहद दर्दनाक हादसा कई परिवारों को गहरे जख्म दे गया।
कसया गांव के जिन तीन परिवारों के लोग खोली मंदिर के दर्शन करने गए थे उन्होंने या उनके परिजनों ने सपनों में भी यह नहीं सोचा था कि यह उनकी आखिरी मुलाकात होगी और भगवान के दर्शन करने की करके उसे खुश करने जा रहे लोग हमेशा के लिए भगवान के पास चले जाएंगे।
बेहद दर्दनाक हादसे में संतराम ने जहां पत्नी समेत को खो दिया तो वहीं एकमात्र बेटे विराट को भी हादसे में भगवान ने छीन लिया। संतराम को एक साथ दो गहरे जख्म मिले। वहीं तो वही प्रीति से उसका भाई नितिन पुत्र जयकरण को भी भगवान ने एक साथ समय छीन लिया।
इस तरह से किसी को बेटे किसी को पत्नी तो किसी को भाई का गम हमेशा के लिए मिल गया। यह बात सोच कर हर गांव वाला रो रहा था। परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूटने के कारण परिजन बार-बार अपनों की लाश देखकर गश खाकर गिर रहे थे। जिन्हें गांव वालों से भी संभाला नहीं जा रहा था ज्यादातर गांव वालों की इन्हें संभालते हुए आंखें नम रही।