Wednesday, May 21, 2025
- Advertisement -

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर हुआ जारी, यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज बुधवार को ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर जारी हो गया है। निर्माताओं ने जयपुर में एक शानदार आयोजन के साथ ट्रेलर लॉन्च किया है। वहीं, फिल्म इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर का दर्शक सांसे थामकर इंतजार कर रहे थे। धांसू टीजर के बाद तो ट्रेलर से और भी उम्मीदें बंध गईं। अब जब ट्रेलर आ चुका है तो इंटरनेट पर यूजर्स ने प्रतिक्रिया भी दर्ज कराना शुरू कर दी है। तो आइए जानते हैं यूजर्स ने क्या प्रतिक्रिया दी है।

‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर कुल 3 मिनट और 50 सेकंड का है। इसमें कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन के अलावा माधुरी दीक्षित को भी दिखाया गया है। ट्रेलर नेटिजन्स पर जादू नहीं कर पाया है। लोगों का कहना है कि इसे देखकर न तो उन्हें डर ही लगा और न ही हंसी आई है।

वहीं, माधुरी दीक्षित को भी इस बार ट्रेलर में मंजुलिका के रूप में दिखाया गया है। वहीं, विद्या बालन ने भी मंजुलिका के रूप में वापसी की है। दर्शकों को हॉरर का डोज देने के लिए इस फिल्म में दो चुड़ैल रखी गई हैं। लेकिन, ट्रेलर में यह प्रयोग लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। कुछ यूजर्स फिल्म ‘भूल भुलैया’ से अक्षय कुमार का एक सीन साझा कर लिख रहे हैं कि ‘भूल भुलैया 3’ के ट्रेलर से अच्छा तो यह अकेला सीन ही है।

यूजर्स ने लिखा

कुछ यूजर्स ट्रेलर की तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ट्रेलर प्रभावित करने वाला है। विजुअल्स कमाल के हैं। हालांकि, ट्रेलर में विद्या बालन का अंदाज इकलौता नेगेटिव एंगल है’।

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के फैंस इस ट्रेलर को देखने के बाद सबसे ज्यादा उत्साहित दिख रहे हैं और लिख रहे हैं,’माधुरी दीक्षित को ऐसी भूमिका में देखने का इंतजार है, जो उन्होंने पहले कभी नहीं निभाई’।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: संघर्ष में घायल डूंगरावली के पूर्व प्रधान की उपचार के दौरान मौत

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र के गांव डूंगरावली...

Bijnor News: मंडावली में चोरों के हौसले बुलंद विद्युत पोल से तार चोरी

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: मंडावली थाना क्षेत्र में लगातार हो...

Meerut News: सर्किल रेट बढ़ोत्तरी यानी सरकारी खजाने पर भी बढेगा बोझ

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: इन दिनों सर्किल रेट को लेकर...
spot_imgspot_img