नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज बुधवार को ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर जारी हो रहा है। निर्माता जयपुर में एक शानदार आयोजन के साथ ट्रेलर लॉन्च करेंगे। जिसमें कार्तिक आर्यन हिस्सा लेने के लिए निकल चुके हैं। अभिनेता के साथ टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार भी नजर आए।
फ्लाइट में अभिनेता को देख खुश हुए यात्री
कार्तिक आर्यन को टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार के साथ फ्लाइट के अंदर देखा जा सकता है। तस्वीरों में कार्तिक काफी डैशिंग लग रहे हैं और यात्रा के दौरान यात्रियों से मिलते नजर आ रहे हैं। कार्तिक को अपने बीच पाकर फैंस उनके साथ सेल्फी लेने को उतावले दिखे।
ईश्वर के आगे हाथ जोड़ की प्रार्थना
अभिनेता ने कार्यक्रम के लिए घर से निकलने से पहले ईश्वर के आगे हाथ जोड़े। उन्होंने इसकी झलक सोशल मीडिया पर साझा की है। कार्तिक ने एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वे भगवान के आगे पूजा-प्रार्थना करते दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया है। कार्तिक के प्रशंसक उन्हें ट्रेलर के लिए बधाई दे रहे हैं और ऑल द बेस्ट कह रहे हैं। वहीं कुछ यूजर लिख रहे हैं, ‘रूह बाबा की जय हो’।
दिवाली पर रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ इस साल दिवाली पर रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ से होगा। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कार्तिक भूत भगाने वाले रूह बाबा की भूमिका निभाएंगे। अनीस ने फ्रेंचाइजी के दूसरे भाग का भी निर्देशन किया था। भूल भुलैया 2 एक ब्लॉकबस्टर थी, जिसने दुनिया भर में लगभग 300 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं अब फिल्म की तीसरी किस्त के लिए बहुत उम्मीदें हैं। फिल्म में विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी भी हैं। विद्या बालन मंजुलिका के रूप में वापसी कर रही हैं।