Friday, July 25, 2025
- Advertisement -

जल जीवन मिशन के तहत पंचायत प्रतिनिधियों को दिया गया प्रशिक्षण

जनवाणी ब्यूरो |

बलरामपुर/पचपेड़वा: जल ही जीवन है, जल जीवन मिशन योजनाकेअंतर्गत 2 दिवसीय पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम खण्ड विकास सभागार में शुरू हुआ,खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजेश गुप्ता, ने फीता काट कर उद्घाटन किया,इस अवसर पर मंडल महामंत्री पंकज सिंह, मंडल प्रभारी अजय जायसवाल , सहसंयोजक सांस्कृतिक भगवान तिवारी और ए0डी0ओ0 पंचायत, संजीव कैराती , एपीओ मनरेगा अतुल मिश्रा , एडीओ आईएसबी मोहम्मद फेज उपस्थिति रहे।

दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम के बाद सभी पदाधिकारियों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया गया। इसके बाद संजीव कैरातीजी (एडीओ,पंचायत) ने बताया कि जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ब्लॉक के सभागार कक्ष में जो की 19/08/2023 से 28/08/2023 तक क्रमानुसार आयोजित किया जा रहा है व सभी लोग पानी को बचाने के लिए जागरूक होकर इस योजना को सफल बनाने में सहयोग करे तथा मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने सभी प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण लेने के लिए प्रोत्साहित किया और अतुल मिश्रा (एपीओ) ने अशुद्ध जल से होने वाली बीमारियों के बारे में चर्चा करते हुए जल जीवन मिशन योजना के तहत मिलने वाले सुरक्षित पेयजल के लाभ के बारे में बताया व मोहम्मद फैज़ (एडीओ आईएसबी ) ने बताया कि जल ही जीवन है।

74

इसलिए हमे पानी को बचाने की तथा उचितरूप से उपयोग करने के बारे में बताया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक भगवान तिवारी जी ने जल जीवन मिशन की कविता “हर घर जल पहुंचाएंगे ये है ऐलान मेरा देश महान….: सुनाकर सभी को गौरांवित किया तथा ट्रेनर जगत सिंह ने बताया कि इस योजना का उद्वेश्य देश के सभी परिवारों को 55 एलपीसीडी के अनुरूप पानी पहुंचना तथा ग्रामीण पेयजल एवम स्वच्छता समिति ( वी डब्ल्यू एस सी) कैसे काम करेगी जल जीवन मिशन योजना के क्रियान्वन में एफटीके और टेक्निकल स्टाफ के क्या कार्यदायित्व है और इन सब में कार्यदायी सहयोगी एजेंसी(आई एस ए) क्या भूमिका है के बारे में बताया जिसमे ट्रेनिंग एजेंसी देहात सोसाइटी गोरखपुर से डिस्ट्रिककोऑर्डिनेटर जुनैदअहमद , ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनीष कुमार कश्यप जी , ब्लॉक ट्रेनर सचिनगुप्ता, मास्टरट्रेनर जगतसिंह वा सुनील कुमार , बिंदकुमार गुप्ता , अनुजगुप्ता, रोहितगुप्ता और 17 पंचायतों में से पंचायत प्रतिनिधि मोहम्मद महफूज खान, हेमा मौर्या,रमेश कुमार यादव, बरसाती लाल, श्रीमती शकुंतला,ममता यादव,किरण गुप्ता, नूर आलम, अविदा खातून इत्यादि, ग्राम प्रधान, बीडीसी, पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, तथा ग्राम पंचायत सदस्य वा जल जीवन मिशन में अभिरुचि लेने वाले समाजसेवी उपस्थिति रहे।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: जैनपुर, पांचली बुजुर्ग व जसड़ सुल्ताननगर गांवों में ड्रोन उड़ने का दावा

जनवाणी संवाददाता |सरूरपुर: थाना क्षेत्र के जैनपुर, पांचली बुजुर्ग,...

Meerut News: वेस्ट यूपी में फिर सक्रिय हुए आतंकवादी स्लीपिंग मॉड्यूल्स

जनवाणी संवाददाता |किठौर: आतंकी संगठनों के स्लीपिंग मॉड्यूल्स वर्षों...

Meerut News: बड़ी साजिश रच रहा था कासिम से बना कृष्ण

जनवाणी संवाददाता |दौराला: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मतातंरण...

Meerut News: आशा के जबरन धर्मांतरण में बदर और पिता पर मुकदमा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन...
spot_imgspot_img