Monday, May 5, 2025
- Advertisement -

घर-आंगन में सजे पेड़-पौधे देते हैं सकारात्मक ऊर्जा व खुशहाली का संकेत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। घर में पेड़-पौधे लगाना सजावट में ही नहीं सुख-समृद्धि और खुशहाली मिलती है। अगर घर-आंगन में वास्तु के हिसाब से पेड़-पौधे लगाये जाएं, तो सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। हरे-भरे पौधे जितने सुंदर और सुगंध वाले होते हैं उतना ही वातावरण शुद्ध रहता है। तो आइये जानते है कौन से पेड़-पौधों लगाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है।

हरसिंगार का पौधा

31 2

हरसिंगार को पारिजात के नाम से भी जानते हैं। वास्तु शास्त्र के मुताबिक जिस घर में यह पौधा लगा होता है, वहां रहने वाले लोगों की आयु लंबी होती है। साथ ही इसे घर में लगाने से शारीरिक और मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है। हरसिंगार या पारिजात के पौधे को घर के उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए।

तुलसी का पौधा 

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, तुलसी बेहद शक्तिशाली, पवित्र और शुभ पौधा होता है, जो घर में सकारात्मकता को बढ़ाता है।

28 2

तुलसी का छोटा पौधा जिसमें कई चिकित्सीय गुण हैं, वो न सिर्फ वातावरण को साफ करता है बल्कि मच्छरों को भी दूर रखता है। तुलसी घर के आगे या पीछे, बालकनी या खिड़की पर उगाया जाता है, जहां से भी पर्याप्त सूर्य की रोशनी आती हो।

चंपा का पौधा

29 1

वास्तु शास्त्र के मुताबिक चंपा का पौधा सौभाग्य का प्रतीक होता है। इसे घर-आंगन में लगाने से भाग्य प्रबल होता है और हर तरह के दुखों से छुटकारा मिल जाता है। इसके खुशबूदार फूल से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और इसे लगाना बहुत शुभ माना जाता है। इस पौधे को उत्तर पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए।

मनी प्लांट का पौधा 

मनी प्लांट भी वैभव और घर में अच्छा भाग्य लाता है और वित्तीय परेशानी से उबारता है। मनी प्लांट प्राकृतिक एयर प्यूरीफायर के तौर पर काम करते हैं क्योंकि वे हवा से विषाक्त पदार्थों को निकाल देते हैं।

30 1

इसे बहुत कम देखभाल की जरूरत पड़ती है। ऐसा कहा जाता है कि घर में मनी प्लांट रखने से आप पर्सनल और प्रोफेशनल क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर सकते हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: हरे-भरे पौधों से महक रही दिव्या की वाटिका

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: यूं तो हर कोई अपने घर में...

Bijnor News: स्कूली बच्चों का डिप्थीरिया व टिटनेस का टीकाकरण किया

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: स्योहारा रोड स्थित आर आर पब्लिक स्कूल...

Bijnor News: मंद बुद्धि युवक का शव झील में पड़ा मिला, पुलीस ने शव को पीएम के लिए भेजा

जनवाणी संवाददाता  किरतपुर : थाना किरतपुर थाना क्षेत्र के एक...

Bijnor News: पुलिस ने व्यापारी कपिल चौधरी के मामले में चार आरोपियो को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता  ।चांदपुर: क्षेत्र के गांव रूपपुर निवासी कपिल...
spot_imgspot_img