नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागह और अभिनंदन है। भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए संघर्ष के बाद शनिवार को सीज़फायर की घोषणा से निवेशकों को बड़ी राहत मिली है। इसी का असर सोमवार को घरेलू शेयर बाजार पर साफ देखा गया, जहां चार दिनों की गिरावट के बाद जबरदस्त तेजी दर्ज की गई।
सुबह के शुरुआती कारोबार में ही बाजार हरे निशान में खुला और तेजी से नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ता गया। सेंसेक्स 1,793.73 अंकों की छलांग लगाकर 81,248.20 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी ने भी 553.25 अंकों की बढ़त के साथ 24,561.25 का स्तर छू लिया।
सुबह 9:53 बजे सेंसेक्स 2009 अंकों और निफ्टी 600 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। फिलहाल सेंसेक्स करीब 2200 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जिससे बाजार में सकारात्मक माहौल बना हुआ है।
विशेषज्ञों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव की स्थिति में कमी और सीज़फायर की घोषणा ने निवेशकों की भावनाओं को मजबूती दी है, जिससे बाजार में यह जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।