Sunday, January 5, 2025
- Advertisement -

वीर शहीदों की शहादत को किया नमन

  • पुलिस लाइन में शहीद जवानों को याद कर स्मृति दिवस मनाया, जवानों को दी श्रद्धांजलि

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पुलिस लाइन में स्मृति दिवस मनाया गया। इस दौरान पुलिस अफसरों ने पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल पर शहीद जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया। वहीं पुलिस महानिदेशक यूपी के श्रद्धांजलि संदेश भी पुलिसकर्मियों के सामने पढ़ा गया। हर वर्ष की भांति इस बार भी पुलिस लाइन में स्मृति दिवस का आयोजन किया गया।

15 29

जिसमें जोन के आईजी और एडीजी सहित एसएसपी और एसपी सिटी व एसपी देहात सहित सभी पुलिस अफसरों ने विनम्र भाव से पुलिस लाइन में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्मृति दिवस पर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन द्वारा महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश का संदेश पढ़कर सुनाया गया। उसके बाद मुख्यमंत्री का संदेश भी पुलिसकर्मियों के सामने पढ़ा गया। अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सब्बरवाल ने पुलिस महानिदेशक यूपी के श्रद्धांजलि संदेश को पढ़कर सुनाया गया।

संदेश पढ़ते हुए उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर वर्ष 1959 को भारत की उत्तरी सीमा लद्दाख में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान अपनी नियमित गश्त पर निकले थे। उनकी चीनी सेना के साथ मुठभेड़ हुई और उसमें 10 जवानों ने अपनी मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति दी थी। इन्ही वीर जवानों की याद में 21 अक्टूबर को स्मृति दिवस का आयोजन कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। इन्हीं वीर जवानों की याद में सभी शहीद जवानों को हर वर्ष श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाती है।

17 24

उन्होंने बताया कि 1 सितम्बर वर्ष 2022 से 31 अगस्त वर्ष 2023 तक की अवधि में देश में कुल 188 पुलिसकर्मी शहीद हुए। यूपी में नौ सितम्बर वर्ष 2022 से 8 अगस्त वर्ष 2023 के बीच तीन पुलिसकर्मी शहीद हुए। जिनमें प्रयायग राज के सिपाही संदीप निषाद, प्रयागराज के राघवेन्द्र सिंह, जालौन के भेदजीत सिंह शहीद हुए। सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात जितेन्द्र श्रीवास्तव, 44वीं सेनानायक पीएसी, एसपी क्राइम अनित कुमार सहित समस्त राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Kiara Advani: कियारा की टीम ने जारी किया हेल्थ अपडेट, इस वजह से बिगड़ी थी तबियत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Lohri 2025: अगर शादी के बाद आपकी भी है पहली लोहड़ी, तो इन बातों का रखें खास ध्यान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img