जनवाणी ब्यूरो |
पश्चिम बंगाल: आज मंगलवार को तृणमूल विधायक मुकुल रॉय के लापता होने की खबर सामने आ रही है। लापता होने के बाद विधायक मुकुल के बेटे शुभ्रांशु रॉय ने उनके लापता होने की शिकायत कोलकाता के NSCBI एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन दर्ज कराई है।
पश्चिम बंगाल: तृणमूल विधायक मुकुल रॉय के बेटे ने उनके लापता होने की शिकायत कोलकाता के NSCBI एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन दर्ज कराई है। pic.twitter.com/NjoLn0oF2X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2023
रिपोर्ट दर्ज कराने पर बेटे ने बताया कि, वह बीते दिन यानि सोमवार से ही लापता चल रहे हैं। जिसके बाद उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि, मुकुल राय सोमवार को दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले थे।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते रविवार को पिता मुकुल राय और बेटे शुभ्रांशु में किसी बाद को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है। शुभ्रांशु ने जहां दावा किया है कि, उन्होंने एयरपोर्ट पर पुलिस अधिकारियों के सामने शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस का कहना है कि, इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं मिली है।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1