जनवाणी ब्यूरो |
पश्चिम बंगाल: आज मंगलवार को तृणमूल विधायक मुकुल रॉय के लापता होने की खबर सामने आ रही है। लापता होने के बाद विधायक मुकुल के बेटे शुभ्रांशु रॉय ने उनके लापता होने की शिकायत कोलकाता के NSCBI एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन दर्ज कराई है।
पश्चिम बंगाल: तृणमूल विधायक मुकुल रॉय के बेटे ने उनके लापता होने की शिकायत कोलकाता के NSCBI एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन दर्ज कराई है। pic.twitter.com/NjoLn0oF2X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2023