Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

लखीमपुर खीरी में भीड़ पर चढ़ा ट्रक, पांच लोगों की हुई मौत, 10 घायल

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले की रामापुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत गांव पनगी खुर्द में आज यानि शनिवार की शाम करीब 7 बजकर 30 मिनट पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसपी गणेश प्रसाद साहा पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे हैं।

बताया जा रहा है कि आज शनिवार की शाम करीब 7 बजकर 30 मिनट पर ऐरा रोड पर पनगी खुर्द गांव के पास स्कूटी व कार की टक्कर हो गई, जिसमें एक स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा ही था कि तभी लखीमपुर की ओर से आए तेज रफ्तार 10 टायरा ट्रक लोगों को रौंदता हुआ चला गया। इस हादसे में करीब पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जबकि प्रत्यक्षदर्शियों ने आठ से 10 लोगों की मौत होने की बात कही है। क्योंकि ज्यादातर घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल भेजा गया है। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पहले घायलों का समुचित इलाज कराया जा रहा है।

भीषण हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दु:ख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने तथा जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img